5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी में घुसी 11 वर्ष पहले मर चुके पति की आत्मा, सिंगापुर से आया दिल्ली

Boyfriend following women from Singapore प्रेमी में आई पति की आत्मा, सिंगापुर से पहुंचा दिल्ली 11 वर्ष पहले सिंगापुर में हुई थी महिला के पति की मौत

3 min read
Google source verification
Delhi

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर ( delhi ncr News ) में एक शख्स महिला का पीछा करते हुए सिंगापुर से दिल्ली ( Boyfriend following women from Singapore ) आ पहुंचा।

इस शख्स के पीछा करने की वजह जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। जी हां दिल्ली से शख्स महिला के पीछे नोएडा तक पहुंच गया।

इस शख्स ने महिला का पीछा करने की जो वजह बताई वो भी कम चौंकाने वाली नहीं है। इस शख्स के मुताबिक उसमें महिला के पति की आत्म घुस आई है जिसकी वजह से वो महिला का पीछा नहीं छोड़ पा रहा है।
शरद पवार भरेंगे किसानों का मोबाइल बिल, वॉट्सएप मैसेज हो रहा वायरल

यह है पूरा मामला
नोएडा के सेक्टर 49 में रहने वाली महिला के पति की सिंगापुर में मौत हुई थी। दरअसल 11 वर्ष पहले महिला अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती थी। उस दौरान एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उसके पति की मौत हो गई थी।

इसके बाद इस महिला की दोस्ती पीछा कर रहे शख्स से 2009 में हुई। इन दोनों ने उस दौरान चल रहे ऑरकुट चैट पर पहली बार बातचीत की थी। यहीं से इन दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी।

ऑरकुट चैट के बाद मुलाकात
ऑरकुट पर चैट लंबे समय तक चैट करने के बाद इन दोनों का मिलना जुलना भी शुरू हो गया। किन्ही वजहों से कुछ वर्ष पहले महिला की इस शख्स से बातचीत बंद हो गई। महिला भी सिंगापुर छोड़कर भारत चली आई।

यहां महिला ने नोएडा की एक सोसायटी में रहना शुरू कर दिया। महिला के नोएडा आ जाने के बाद भी इस शख्स ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और इससे मिलने की कोशिश की।


आखिरकार ये शख्स सिंगापुर से महिला का पीछा करता हुआ नोएडा आ पहुंचा। इस शख्स के चलते महिला काफी परेशान है।

बिहार में महिला के साथ 6 लोगों ने किया गैंगरेप, घटना की जानकारी देने पर वीडियो किया वायरल

पीछा करने वाला भी मेरठ से
इस पूरे वाकये में चौंकाने वाला एक औऱ एंगल है वो यह है कि महिला की पीछा करने वाला शख्स मेरठ का निवासी है। हालांकि पिछले काफी समय से वो सिंगापुर में ही रह रहा है।

महिला का पति छोड़ने नहीं देता
सिंगापुर से अपने प्यार के पीछे आने वाले शख्स का कहना है कि पिछले दो साल से उसका और महिला का संपर्क टूट चुका है। बावजूद वो महिला को इसलिए नहीं छोड़ पा रहा है क्योंकि उसके पति की आत्मा उसके शरीर में घुस गई है।

बहराल ये पूरा मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने भी सिंगापुर से आने वाले शख्स को काफी समझाने के की कोशिश की है कि उसकी वजह से महिला को काफी समस्या हो रही है। लेकिन शख्स अपनी बात पर अड़ा है।