3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा एक्‍शन, ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का एक साथ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में ट्रायल कोर्ट के जजों का ट्रांसफर किया है। दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज की ओर से ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है।

2 min read
Google source verification
Delhi High Court

दिल्ली हाईकोर्ट भवन। (फोटोः delhihighcourt.nic.in/web)

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज के आदेश पर दिल्ली के अलग-अलग ट्रायल कोर्ट के 135 जजों का एक साथ ट्रांसफर किया गया है। इसमें हाईप्रोफाइल केसों की सुनवाई करने वाले जज भी शामिल हैं। जिनमें कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों के मामले की सुनवाई कर रहे जज समीर बाजपेयी, राउज एवेन्यू कोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड के मामले की सुनवाई कर रहे विशेष सीबीआई जज संजीव अग्रवाल और पुलस्‍त्य प्रमाचला जैसे नाम हैं। न्यायमूर्ति संजीव अग्रवाल ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में मुख्य आरोपी और ब्रिटिश बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स से यह नाराजगी जताते हुए कहा था "यह देखकर दुख हुआ कि सात साल में भी मुकदमा शुरू नहीं हुआ है।"

दिल्ली हाईकोर्ट ने इन जजों का किया ट्रांसफर

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के आदेश के अनुसार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (ASI) समीर बाजपेयी को फास्ट ट्रैक कोर्ट का विशेष न्यायाधीश बनाकर साकेत कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही एएसजे पुलस्‍त्य प्रमाचला को वाणिज्यिक न्यायाधीश बनाकर पटियाला हाउस कोर्ट भेजा गया है। वह फिलहाल कड़कड़डूमा कोर्ट में बैठ रहे थे। इसके अलावा स्पेशल जज न्याय बिंदु का भी ट्रांसफर किया गया है। जिन्होंने पिछले साल आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी। इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट में वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज संजीव अग्रवाल को तीस हजारी कोर्ट में वाणिज्यिक जिला न्यायाधीश बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : पहले माथा चूमा फिर पानी में डुबोकर बेटे की रोक दी सांसें…पति से नाराज पत्नी ने बेटे पर निकाला गुस्सा

हाईकोर्ट की ओर से जारी तबादला सूची में श्रद्धा वाकर हत्याकांड की सुनवाई कर रहीं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ का नाम भी शामिल है। जबकि स्पेशल जज अमिताभ राव को राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली हाईकोर्ट के संयुक्त रजिस्ट्रार के पद पर भेजा गया है। वहीं पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) गोमती मनोचा का कड़कड़डूमा कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने हाल ही में भाजपा के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दायर महिला पहलवान से यौन उत्पीड़न मामले का निरस्तीकरण स्वीकार किया था। इसके अलावा इस तबादला सूची में 18 ऐसे न्यायाधीशों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद सत्र और जिला अदालतों में तैनात किया गया है।

प्रमाचला ने चार मामलों में 30 आरोपियों को किया था बरी

दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों से जुड़े चार मामलों में 30 आरोपियों को बरी कर दिया है। ये मामले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन के दौरान नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा से संबंधित थे। इन मामलों में तीन लोगों की हत्या, एक मेडिकल दुकान में लूटपाट और आगजनी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। पुलिस इन आरोपों को साबित करने में विफल रही, जिसके कारण कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया।

यह भी पढ़ें : पैतृक संपत्ति के लिए दो बहनें बनीं जल्लाद, मां की हत्या के बाद फरारी काट रही बड़ी बेटी गिरफ्तार

जज प्रमाचला ने एक सप्ताह में चार बार अलग-अलग तारीखों 13, 14, 16 और 17 मई को बरी करने के आदेश जारी किए। जिन एफआईआर में आरोपियों को बरी किया गया उनमें गोकुलपुरी थाने की एफआईआर संख्या 37/2020, 36/2020, 114/2020 और करावल नगर थाने की एफआईआर 64/2020 शामिल हैं। इस बीच, राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई जज संजीव अग्रवाल का स्थानांतरण कर दिया गया है। वे अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की सुनवाई कर रहे थे। अब उन्हें तीस हजारी कोर्ट में जिला जज (कमर्शियल कोर्ट) के रूप में नियुक्त किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग