
Husband was roaming on bike with girlfriend leaving wife in temple, Wife Thrashes Husband With Chappal After Catching Red-Handed
उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी को मंदिर छोड़ कर अपनी प्रेमिका के साथ घूमने चला गया। पति-पत्नी दोनों मंदिर पूजा करने आए थे, इसी बीच पति ने किसी काम का बहाना बनाया और पत्नि को मंदिर में ही ठहरने को कह कर वहां से चला गया। काफी देर तक जब पति वापस नहीं आया तो महिला पैदल ही गांव की तरफ चल दी। रास्ते में उसने देखा कि उसका पति एक युवति के साथ बाइक पर घुम रहा है। पत्नी यह देखकर चौंक गई, फिर उसने जो किया वह देखकर लोग हैरान हो गए।
संभल जिले के चंदौसी तहसील का रहने वाला युवक अपनी पत्नी को सोमवार के दिन लक्खी बाग शिव मंदिर लेकर गया था। मंदिर में जलाभिषेक करने के दौरान वह किसी काम का हवाला देकर पत्नी को मंदिर में छोड़कर चला गया। वहीं पत्नी मंदिर से घर वापस जा रही थी तभी उसने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। गुस्से में आकर महिला ने सरेआम चप्पलों से पति की पिटाई कर दी। वहीं शख्स की पिटाई होता देख प्रेमिका वहां से चुपचाप नकल गई।
पिटाई देख आसपास लोगों की भीड़ भी इकट्टी हो गई। लोगों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, मगर महिला मानने को तैयार नहीं हुई और पति पर चप्पल बरसाती रही। जम कर पीटने के बाद कहीं जाकर महिला शांत हुई। वहीं ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसी ही एक घटना कुछ दिन पहले यूपी के औरेया में भी देखने को मिली थी। इस घटना में भी महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ घूमता देखा, जिसके बाद पत्नी ने पति की बीच बाजार में ही पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें: इस देश में पिता बेटी के सिर पर थूक कर देता है विदाई, मेहमानों का हथेली पर थूक कर किया जाता है स्वागत
Published on:
02 Aug 2022 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
