29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले हिरण के साथ-साथ कहीं काले कपड़े के कारण भी तो नहीं हुई सलमान को सजा?

सलमान खान को काले हिरण मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है।

2 min read
Google source verification
salman khan

नई दिल्ली।जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने करीब 20 साल बाद कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही सलमान खान पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। लेकिन, गुरुवार को कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, उसमें केवल काला हिरण ही नहीं बल्कि सलमान खान की ग्रह दशा भी उनके साथ नहीं थी। एस्ट्रो-न्यूमेरोलॉजिस्ट गौतम आजाद की मानें तो सलमान इस समय 53 साल के हैं। पांच और तीन को जोड़ने से 8 होते हैं, जो शनि ग्रह को दर्शाता है। उनके मुताबिक, सलमान खान का शनि ग्रह इस समय भारी है, जिसके कारण उन्हें सजा हुई है।


काले कपड़े पहनकर कोर्ट पहुंचे थे सलमान

गुरुवार को कोर्ट में जब काले हिरण मामले की सुनवाई चल रही थी, उस समय सलमान ने काले रंग का कपड़ा पहन रखा था। गौतम आजाद के मुताबिक, काला कपड़ा भी शनि ग्रह का प्रतीक है। हिट एंड रन केस में अब तक जितनी बार सलमान खान कोर्ट पहुंचे, उन्होंने ब्लू रंग का ड्रेस पहन रखा था। जिसमें वो कभी विमुक्त हो गए। लेकिन, यह मामला सलमान खान के लिए दुर्भाग्य रहा है। क्योंकि, काला हिरण, काला कपड़ा और 8 नंबर शामिल था।


बहरहाल, गुरुवार रात सलमान खान को जेल में ही गुजारनी होगी। शुक्रवार को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी। अगर जमानत मिल गई तो सही, अगर नहीं मिलती है तो सलामान खान को आगे भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है। यहां आपको बतादें कि सजा सुनाए जाने के बाद सलमान खान को इससे ऊंची अदालत में जमानत के लिए जाना था, लेकिन आज इसके लिए समय काफी कम बचा था। इस वजह से अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी।

यहां आपको यह बी बतादें कि दोषी करार देते ही सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया। जहां से उन्हें जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि ये वही जोधपुर सेंट्रल जेल है जिसमें आसाराम भी बंद हैं।

Story Loader