31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan के 355 गांवों से गुजरेगी ये तूफानी ट्रेन, रास्ते में पड़ेंगे 9 स्टेशन

Delhi Ahmedabad High Speed Train : दिल्ली अहमदाबाद ट्रेन के 657 किमी का रेल नेटवर्क राजस्थान के 355 गांवों से होकर गुजरेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Ahmedabad Train

Delhi Ahmedabad High Speed Train : Bullet Train की रफ्तार से भागेगी यह गाड़ी। Patrika

Delhi Ahmedabad High Speed Train : देश को Bullet Train मिलने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। Mumbai के बाद Bullet Train जैसी तूफानी रफ्तार से चलने वाली ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी। इससे दिल्ली से अहमदाबाद के बीच यात्रा का समय 14 घंटे से घटकर 4 घंटे पर आ जाएगा। खास बात यह है कि इस High Speed Train का फायदा राजस्थान के यात्रियों को भी मिलेगा। दिल्ली अहमदाबाद ट्रेन के 657 किमी का रेल नेटवर्क राजस्थान के 355 गांवों से होकर गुजरेगा। इस दौरान 9 चयनित स्टेशन पड़ेंगे।

दिल्ली अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की डीपीआर तैयार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले कहा था कि दिल्ली अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की डीपीआर बन गई है। इसके अलावा दिल्ली-वाराणसी, मुंबई-नागपुर, मुंबई-हैदराबाद, चैन्नै-बेंगलुरु-मैसूर, दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर और वाराणसी-हावड़ा के बीच भी तूफानी रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी।

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project का हिस्सा

वैष्णव के मुताबिक दिल्ली अहमदाबाद कॉरिडोर Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project का हिस्सा होगा। इससे दिल्ली सीधे अहमदाबाद से जुड़ जाएगी। High Speed Train से सफर का समय घटेगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

पर्यटकों के लिए क्या खास

तूफानी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को कुछ अलग ही सफर का अनुभव होगा, जब ट्रेन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भागेगी। रास्ते में कई सुरंग, पहाड़ और पुल से होकर गुजरती ट्रेन यात्रियों के सफर को रोमांचक बना देगी। इस दौरान यात्रियों को राजस्थान के Rich Heritage को देखने का मौका मिलेगा। इस बदलाव से जयपुर और उदयपुर आपस में जुड़ जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग