16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरम्मत करते समय फटा एसी का कम्प्रेशर, मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

हनुमानगढ़ टाउन की धान मंडी की घटना, महाराष्ट्र बैंक के एसी का कम्प्रेशर फटा, मैकेनिक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

2 min read
Google source verification
AC compressor burst while repairing, mechanic seriously injured

AC compressor burst while repairing, mechanic seriously injured

हनुमानगढ़. टाउन धानमंडी स्थित बैंक के बाहर लगे एसी का शुक्रवार को कम्पे्रशर फट गया। इससे एसी की मरम्मत कर रहा मैकेनिक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार धान मंडी स्थित महाराष्ट्रा बैंक में लगे एसी की शुक्रवार को मरम्मत की जा रही थी। मक्कासर निवासी मैकेनिक गुरजंट सिंह तथा एक हेल्पर मरम्मत कार्य में जुटे थे। अचानक तेज धमाके के साथ एसी का कम्प्रेशर फट गया। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक सुनाई दिया। इससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। मैकेनिक गुरजंट सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी हेल्पर को भी हल्की चोटें आई। मैकेनिक का हायर सेंटर पर इलाज चल रहा है। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।

चक जहाना में दो पक्षों में मारपीट, छह घायल

हनुमानगढ़. गांव चक जहाना में दो पक्षों में मारपीट में छह जने घायल हो गए। इस संबंध में सदर थाने में परस्पर मामले दर्ज कराए गए। पुलिस के अनुसार छिन्द्र सिंह (41) पुत्र मुकन्द सिंह निवासी वार्ड 11, चक जहाना ने रिपोर्ट दी कि 18 जून की रात्रि करीब 9 बजे वह, उसका भाई मन्दर सिंह व पुत्र खुशविन्द्र सिंह अपने घर के बाहर गेट के पास बैठे थे। तभी जगमीत सिंह पुत्र सिरासिंह, सिरासिंह की पत्नी सतवीर, रणजीत आदि हाथों में लाठी, डण्डे व गण्डासी लेकर आए और आते ही तीनों पर हमला कर घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के जसवीर सिंह (69) पुत्र करतार सिंह निवासी चक जहाना ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 18 जून को रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वह व उसकी पत्नी जसवीर कौर, बेटा जुगमीत सिंह, भतीजा रणजीत अपने घर में थे। उसी दौरान छिन्दा पुत्र मुकन्द सिंह, लखविन्द्र उर्फ खिन्दी पुत्र छिन्दा सिंह, कुलविन्द्र पुत्र छिन्दा सिह, मन्दरसिंह पुत्र मुकन्द सिंह, बलराज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र हंसासिह, मंगासिंह पुत्र सलीम सिंह, कालू पुत्र सलीम सिंह, जग्गासिंह पुत्र सलीम सिंह, प्रियंका पुत्री छिन्दासिंह निवासी चक जहाना, वीजा सिंह पुत्र रामकुमार निवासी बहलोलनगर डण्डे, रॉड, पाइप, कृपाण आदि लेकर घर में घुसे। आरोपियों ने हमला कर उससे, उसकी पत्नी, बेटे व भतीजे पर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।