
एक रात में चमक जाएगी आपकी किस्मत, कर लें ये छोटा सा उपाय
दुनिया में कई लोग हैं जिनकी किस्मत उनका साथ नहीं देती। बहुत प्रयास करने के बाद भी उनके हाथ सफलता नहीं लगती, तो एक तरफ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें बहुत कम मेहनत में ही बड़ी सफलता मिल जाती है। यह व्यक्ति का भाग्य होता है जिसके कारण उसे सक्सेस मिलती है। यदि किसी काम में आपकी किस्मत आपका साथ ना दे तो समझ लें कि आपकी किस्मत के दरवाजे बंद हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए उपाय बताए गए हैं जिनसे आपक अपनी सोई हुई किस्मत के जगा सकते हैं। इस उपाय को करके आप अपना भाग्य बदल सकते हैं। आइए बताते हैं उन उपाय के बारे में....
किसी भी ताले को खोलने के लिए चाबी की जरुरत होती है उसी तरह आपकी बंद किस्मत का दरवाजा भी एक चाबी ही खोलेगी। आपको जानकर हैरानी हुई होगी की आखिर किस्मत का दरवाजा चाबी कैसे खोल सकती है, तो आइए बताते हैं आपको इसके लिए क्या करना है। आपको अपनी बंद किस्मत का दरवाजा खोलने के लिए शुक्रवार के दिन सबसे पहले एक स्टील का ताला खरिदना है।आपको यह ताला जिस डिब्बी में रखा हुआ था उसी डिब्बी में लेकर घर लाना है। इस ताले को आप शुक्रवार की रात उस कमरे में रख दें जहां आप सोते हैं। ताला खरिदते समय ध्यान रखें की ताला बंद हो। इसके बाद दुसरे दिन यानि शनिवार सुबह जल्दी उठकर स्नान करके घर के आसपास किसी मंदिर में जाकर इस ताले की पूजा करें, और ताला वापस घर ले आएं। घर लाकर ताले को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां घर के सदस्यों का आना-जाना लगातार बना रहता है। आप अपने इस प्रयोग के बारे में किसी को भी न बताएं और उस दिन का इंतजार करें जब कोई बिना कहे आपके ताले को खोल दे। जिस दिन कोई बिना कहे इस ताले को खोल देगा, उसी दिन से आपकी किस्मत खुल जाएगी।
Published on:
30 Aug 2018 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
