31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें ये आरती

Hanuman Ji Ki Aarti In Hindi: हनुमान जयंती पर विधि विधान भगवान हनुमान की पूजा करें और इस आरती को उतारना बिल्कुल भी न भूलें। कहते हैं इसके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी रह जाती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman aarti, Hanuman ji ki aarti, bajrangbali aarti, हनुमान जी की आरती, Hanuman Jayanti,

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें ये आरती

हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्म के रूप में मनाई जाती है। इस बार ये पर्व 16 अप्रैल को पड़ा है। इस दिन कई लोग बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं और विधि विधान भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं। हनुमान जयंती हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। ये पर्व पूरे भारत में बड़े ही धूमदान से मनाया जाता है। इस दिन लोग भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। लेकिन आज यहां हम आपको हनुमान जी को प्रसन्न करने का बेहद ही सरल उपाय बताने जा रहे हैं वो है हनुमान जी की आरती।

कहते हैं जो भक्त हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान की सच्चे मन से आरती गाता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान हनुमान को प्रसन्न करने का ये सबसे सरल तरीका है। आगे देखिए भगवान हनुमान की आरती।

आरती कीजे हनुमान लला की, दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांके।
अंजनी पुत्र महा बलदाई, संतन के प्रभु सदा सहाई।
दे वीरा रघुनाथ पठाये, लंका जारि सिया सुधि लाई।
लंका सी कोट समुद्र सी खाई, जात पवन सुत बार न लाई।
लंका जारि असुर सब मारे, राजा राम के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित परे धरनि पे, आनि संजीवन प्राण उबारे।
पैठि पाताल तोरि यम कारे, अहिरावन की भुजा उखारे।
बाएं भुजा सब असुर संहारे, दाहिनी भुजा सब सन्त उबारे।
आरती करत सकल सुर नर नारी, जय जय जय हनुमान उचारी।
कंचन थार कपूर की बाती, आरती करत अंजनी माई।
जो हनुमानजी की आरती गावै, बसि बैकुण्ठ अमर फल पावै।
लंका विध्वंस किसो रघुराई, तुलसीदस स्वामी कीर्ति गाई।

Story Loader