8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेहद चतुर और चालाक माने जाते हैं इन राशियों के लोग, तुरंत निकलवा लेते हैं अपना काम

आज यहां हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसी राशियों के लोगों के बारे में जो बेहद चतुर और चालाक होते हैं।

2 min read
Google source verification
zodiac signs, astrology, lucky zodiac sign, mithun rashi, kanya rashi, vrishchika rashi, राशियां, horoscope, rashifal

बेहद चतुर और चालाक माने जाते हैं इन राशियों के लोग, तुरंत निकलवा लेते हैं अपना काम

कई लोगों का स्वभाव एक-दूसरे से अलग होता है। तो वहीं कुछ लोगों का स्वभाव एक जैसा भी होता है। कहते हैं व्यक्ति की जो राशि होती है उसी के अनुसार उसका स्वभाव होता है। एक ही राशि के लोगों के स्वभाव में कई समानताएं देखने को मिलती है। दो वहीं दो अलग-अलग राशियों के लोगों का नेचर, पसंद-नापसंद बिल्कुल अलग-अलग होती हैं। आज यहां हम बात करने जा रहे हैं कुछ ऐसी राशियों के लोगों के बारे में जो बेहद चतुर और चालाक होते हैं। ये दूसरों से अपना काम निकलवाने में माहिर माने जाते हैं। इनके इस गुण का इन्हें अपनी करियर लाइफ में खूब फायदा मिलता है।

वृश्चिक राशियां: इस राशि के जातक बुद्धिमान होने के साथ-साथ चतुर और चालाक भी होते हैं। इन्हें हर हालत में जीतना पसंद होता है। हार इन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती। इनके बोलने का अंदाज काफी आकर्षक होता है। जिस कारण सामने वाला इंसान इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। जब इन्हें किसी से अपना काम निकलवाना हो तो ये तुरंत ही उसे अपनी बातों में फंसा लेते हैं। इनका ये गुण इन्हें कई मौकों पर विशेष लाभ देता है।

मिथुन राशि: इस राशि के लोग अक्सर मीठी-मीठी बातें करते हैं। जिससे कोई भी इनकी तरफ तुरंत ही आकर्षित हो जाता है। ये लोग अत्याधिक बातूनी और खुले दिन के होते हैं। जब इन्हें अपना काम निकलवाना हो तो ये सामने वाले से इस तरह से बात करते हैं कि वो फंसने के लिए मजबूर हो जाए। इनकी इस चालाकी का दूसरे को पता भी नहीं चल पाता और इनका काम भी बन जाता है।

कन्या राशि: इस राशि के लोग मिलनसार स्वभाव के होते हैं। किसी का भी तुरंत ही दिल जीत लेते हैं। इनका दिमाग काफी तेज होता है। दूसरों से काम निकलवाने में भी ये माहिर माने जाते हैं। इन्हें कोई पागल नहीं बना सकता। ये बेहद ही चतुर और चालाक होते हैं। ये अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते हैं।
यह भी पढ़ें: मई में इन 4 राशि वालों को करियर में सुनहरी सफलता मिलने के प्रबल योग, देखें क्या आप भी हैं इनमें शामिल