28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति, पत्नी या लवर को आकर्षित करने के लिए यह दिन है खास, जानिए वजह

लोगों की इच्छाएं तरह-तरह की होती हैं। किसी को तरक्की की चाह होती है तो कोई इतने से ही संतुष्ट हो जाता है कि कोई उसकी तरफ ध्यान दे। ग्रह नक्षत्र आपके पति या पत्नी को आकर्षित होने में बाधा डाल रहे हैं या आपके प्यार को (Remedy to attract Love) आपकी तरफ आकर्षित होने में बाधा डाल रहे हैं तो आपके लिए मौका है, 18 जनवरी को इसके लिए बेहद खास दिन है। इस दिन इस उपाय से किसी को (remedy to attract husband) अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 17, 2023

remedy_to_attract_love.jpg

Remedy to attract Love

Shattila Ekadashi Upay: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार षटतिला एकादशी उपाय से आप सुख समृद्धि तो पा ही सकते हैं, सिर्फ एक उपाय से जिस व्यक्ति को चाह रहे हैं, उसे अपनी ओर आकर्षित (Shattila Ekadashi Upay) कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में (remedy to attract husband)।

आकर्षित करने के लिए उपाय (Remedy to attract Love): ज्योतिषाचार्यों के अनुसार यदि आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं तो इस दिन मिट्टी का कलश लें, इसके ऊपर लाल कपड़ा बांध दें, कलश की रोली अक्षत से पूजा करें, फिर जिसे आकर्षित करना चाहते हैं उसकी कलश पर तस्वीर बनाएं, कलश को देखते हुए पांच बार उस व्यक्ति का नाम मन में लें जिसे आकर्षित करना चाहते हैं। इसके बाद भगवान के चरणों में कलश रख दें, मंदिर में भी रख सकते हैं।

इस उपाय से फलता-फूलता है व्यापारः षटतिला एकादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे व्यापार फलता-फूलता है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद उन्हें दक्षिणा जरूर देनी चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Shattila Ekadashi 2023: षटतिला एकादशी पर बन रहा यह शुभ योग, हर काम में होती है वृद्धि

परिवार की खुशहाली के लिए उपाय

परिवार में खुशहाली के लिए इस दिन पीले फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं। इसके साथ ही उन्हें चंदन का तिलक लगाएं, साथ ही तुलसी दल के साथ भोग लगाएं।


तरक्की के लिए उपाय

यदि आप करियर और व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो उन्नति के लिए षटतिला एकादशी पर तिल मिले पानी से स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा करें, इसे उनकी कृपा बनी रहती है।


आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए तुलसी को दूध चढ़ाएं, इससे तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय हैं। इससे नारायण भी प्रसन्न होते हैं।

ये भी पढ़ेंः jupiter transit dates: 12 साल बाद मेष राशि में बृहस्पति गोचर, आएंगे इनके अच्छे दिन

पार्टनर संग अच्छे रिश्ते के लिए

अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मधुर बनाने के लिए भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने के बाद श्री विष्णु गायत्री मंत्र ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्। का जाप करें।


यह उपाय समस्या से दिलाएगा छुटकारा

जानकारों के अनुसार षटतिला एकादशी के दिन श्री हरि को माखन मिश्री का भोग लगाएं, और मंदिर में ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र का 108 बार जाप करें, इससे करियर (Mantra for career) में आने वाले समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।