
Upay for money: इन 4 आसान उपायों से बहुत जल्द दूर हो जाएगी धन की कमी, छप्पार फाड़ के बरसेगा पैसा
परेशानियां किसी के भी जीवन में स्थिर नहीं रहती, लेकिन जीतने भी समय रहती है व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव जरूर ला देती है। परेशानी एक तरह की नहीं होती अलग-अलग होती है, किसी का सेहत खराब होना, अशांति होना, धन की कमी, नौकरी नहीं मिलना या बिजनेस ठीक से न चलना, हर कार्य में बाधाएं आना आदि। इन सब से जब भी कोई घिरता है तो वह मानसिक चिंता से घिर जाता है। परंतु ज्योतिष शास्त्र में इन सभी के उपाय बताए गए हैं। यदि आप भी इन समस्याओं को खत्म करना चाहते हैं तो ये 4 उपाय कर सकते हैं। बहुत जल्द आपकी समस्याएं खत्म हो जाएंगी....
1. व्यापार में लाभ के लिए:
कई दिनों से व्यापार नहीं चल रहा हो और आपका व्यापार बहुत मंदा चल रहा हो तो, अमावस्या या शनिवार की सुबह एक नींबू के चार टुकड़े करें और थोड़ी सी पीली सरसों, 21 काली मिर्च व 7 लौंग लेकर बिजनेस वाले स्थान पर कहीं भी रख दें। फिर शाम के वक्त इन सभी चीजों को काले कपड़े में बांधकर किसी सूखे कुंए में फेंक दें। हर महीने इस उपाय को करने से व्यापार पर लगी नजर दूर हो जाएगी। इसके साथ ही हर तरह की बाधाएं भी दूर हो जाएगी। इस उपाय से आपका व्यापार फिर से गति से चलने लगेगा।
2. मनोकामना पूर्ति के लिए:
हल्दी की 7 साबुत गाठें, 7 गुड़ की डली, एक रुपए का सिक्का लें। इन तीनों चीजों को गुरुवार को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन के पार फेंक आएं। जब आप इसे फेंक रहे हों, तब अपनी उस इच्छा को बोलें जिसकी पूर्ति नहीं हो पा रही या बाधा आ रही हो। ऐसा करने से बिना किसी बाधा के आपकी मनोकामना पूरी हो जाएगी।
3. घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय:
यदि आप चाहते हैं की आपके परिवार में सुख-शांति और समृद्धि हो तो हर दिन पहली रोटी के चार बराबर भाग करें और इन चारों भागों का एक भाग गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौए को और चौथा चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी और समृद्धि भी आएगी।
4. जरूरी कार्य के लिए जाते समय करें ये उपाय:
घर के किसी भी कार्य के लिए निकलते समय पहले विपरीत दिशा में 4 कदम जाएं, इसके बाद कार्य पर चले जाएं, ऐसा करने से आपका कार्य जरूर बनेगा।
5. धन प्राप्ति के उपाय:
2 पान के पत्ते लेकर, पहले इन्हें अच्छे से धो लें, अब इन दोनों पत्तों पर चंदन द्वारा स्वास्तिक बनाये व शुभ-लाभ लिखें। अब दोनों पत्तों को अपने घर में पूर्व दिशा की तरफ दिवार पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चिपका दें। शाम के समय इस स्थान पर चौकी की स्थापना कर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं व एक घी का दीपक प्रज्वलित करें और मां लक्ष्मी जी का ध्यान करें। साथ ही नीचे दिए गये मंत्र के यथासंभव जप करें। यह प्रयोग मंगलवार या शनिवार के दिन से शुरू करें और लगातार 21 दिन तक करें।
Published on:
12 Jul 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
