26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात घर के दरवाजे पर चुपचाप जला दें घी का एक दीपक, फिर देखें चमत्कार

देर रात घर के दरवाजे पर चुपचाप जला दें घी का एक दीपक, फिर देखें चमत्कार

2 min read
Google source verification
deepak upay

देर रात घर के दरवाजे पर चुपचाप जला दें घी का एक दीपक, फिर देखें चमत्कार

हर व्यक्ति अपने बुरे समय को भगाने के लिए और घर में सुख शांति पाने के लिए कई तरह के उपाय करता है। सिद्धांतो के अनुसार बताया गया है की अधिक पैसा, मान-सम्मान पाने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करना चाहिए। लेकिन कई बार मेहनत के बाद भी कई व्यक्तियों को लाभ नहीं मिल पाता। यह सब जातक की कुंडली के दोष भी हो सकते हैं जिनके कारण उसे हर कार्य में असफलता प्राप्त हो रही हो। इसलिए शास्त्रों में बताएं नियमों का पालन करने व कुछ उपायों को करने से कुंडली के ग्रह दोषों की समाप्ति होती है और सुख-समृद्धि के रास्ते खुल जाते हैं। ऐसे में पंडित रमाकांत मिश्रा जी बताते हैं की घर में सुख-शांति, समृद्धि और धन पाने के लिए वैदिक उपाय करने से आपकी समस्याओं का समाधान होगा साथ ही आपके घर में से सभी नकारात्मक उर्जा भी समाप्त हो जाएगी। आइए जानते हैं वह अचूक उपाय...

घर के द्वार पर करें ये उपाय

हिंदू धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है, वहीं घी से बनी चीज़ों को खासकर दूध और घी को बहुत ही शुद्ध माना जाता है। इसलिए यदि भगवान को घी का दीपक लगाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं, खासकर देवी लक्ष्मी। वैसे तो यह उपाय आप किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन शुक्रवार की रात को किया जाए तो इसका प्रभाव जल्द ही देखने को मिल सकता है। जिस भी दिन आप यह उपाय करेंगे उस दिन आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, सबसे पहले तो शाम के बाद आप सभी कार्यों से निवृत हो जाएं उसके बाद घर की महिला रात में स्नान करके लाल वस्त्रों पहन लें। अपने मंदिर में दुर्गा जी की मूर्ति या उनके चित्र रखें और घी का दीपक जलाकर दुर्गा शप्तशती का पाठ करें। दीपक जलाते समय अपनी सभी समस्याएं बोल दें दुर्गा शप्तशती का पाठ करने के बाद आप उन्हें घी के बने हलवे या लड्डू का भोग लगाएं और दीपक को उठाकर घर के मुख्य दरवाजे के दाहिने हिस्से पर रख दें। याद रहे इस उपाय को करने के बाद घर में कोई आना जाना ना करें और बहरी व्यक्ति इस उपाय को करते ना देखें। अगले दिन दीपक को जल में प्रवाहित कर दें। ऐस करने से घर की सभी समस्याएं, नकारात्मक उर्जा बाहर होती है व घर में धन व बरकत की वृद्धि होती है।