18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentines Day 2023 : इस वैलेंटाइन पर लव मैरिज के सपने संजो रहे हैं, तो करें ये ज्योतिष उपाय

ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में लव लाइफ को सफल बनाने, लव मैरिज के योग, दांपत्य जीवन में प्रेम और खुशहाली को बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। तो आप भी ज्योतिषाचार्य के बताए गए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपनी लव लाइफ को विवाह के बंधन में बांध सकते हैं...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 08, 2023

astrology_tips_for_love_marriage.jpg

astro trip for love marriage प्रेमी जोड़ों को वैलेंटाइन डे का बेसब्री से इंतजार है, वहीं कुछ ऐसे जोड़े भी होंगे जो इस साल विवाह के बंधन में बंधने के प्रयास कर रहे होंगे, लेकिन कोई न कोई परेशानी उनके विवाह में अड़चन बन रही हो। अगर ऐसा है तो आपको परेशान होने के बजाय कुछ ज्योतिष टिप्स को आजमाना चाहिए। ज्योतिषाचार्य पं. अमर अभिमन्यु डब्बावाला के मुताबिक ज्योतिष शास्त्र में लव लाइफ को सफल बनाने, लव मैरिज के योग, दांपत्य जीवन में प्रेम और खुशहाली को बढ़ाने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। तो आप भी ज्योतिषाचार्य के बताए गए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और अपनी लव लाइफ को विवाह के बंधन में बांध सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Falgun Month Tips: फाल्गुन माह शुरू हो चुका है, जरूर कर लें ये काम, मनचाही मुराद होगी पूरी
ये भी पढ़ें:Falgun Month 2023: फाल्गुन माह वर्जित माने गए हैं ये काम, फिर भी किए यह काम तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें

सफल लव लाइफ के ज्योतिष उपाय astro trip for love marriage

* मनचाहे जीवनसाथी की कामना के लिए भगवान शिव की पूजा की जाती है। आप भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें और उनके पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय का जाप करें।

* आप सोमवार का व्रत भी रख सकते हैं। माता पार्वती ने भगवान शिव को पति स्वरूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। जिसके बाद उनकी तपस्या का फल उन्हें मिला कि उन्हें भगवान शिव पति के रूप में मिले।

* यदि दांपत्य जीवन या लव लाइफ सही नहीं चल रही है और आप उसे पटरी पर लाना चाहते हैं तो, गुरुवार के दिन पति-पत्नी या प्रेमी युगल को भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से समस्याएं खत्म होंगी और विवाह के योग बनेंगे।

* यदि आपकी कुंडली में शुक्र मजबूत है तो, आपकी लाइफ में रोमांस होता है, प्रेम संबंध सफल होता है। शुक्र की मजबूती के कारण दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है। प्रेम विवाह के योग के लिए आप हीरा या ओपल धारण कर सकते हैं। ये दोनों ही शुक्र ग्रह के रत्न हैं।

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर जरूर करें ये काम, भोलेनाथ को खुश करने का सबसे आसान तरीका
ये भी पढ़ें: Belpatra Significance : किसी वरदान से कम नहीं है पांच पत्ती वाला बेल पत्र, इन उपायों से दूर होगी हर परेशानी

* गुरु और शुक्र ग्रह के मजबूत होने से प्रेम विवाह योग बनता है। ऐसे में आप गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें। इससे भी लाभ होगा।

* आप भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की पूजा करें। श्रीकृष्ण को पान तथा बांसुरी अर्पित करें। ऐसा करने से भी लव मैरिज होने के योग बनते हैं।

* प्रेम विवाह के लिए युगल को 16 सोमवार व्रत रखना चाहिए। सोमवार के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के साथ ही मंत्र 'हे गौरी शंकर अर्धागिंनी यथा त्वं शंकर प्रिया तथा माम कुरू कल्याणी कान्त कान्ता सुदुर्लभम्' का जाप 108 बार करना चाहिए।

* कामदेव प्रेम के प्रतीक हैं। प्रेमी युगल को साथ में कामदेव और रति की पूजा करनी चाहिए। कामदेव के मंत्र 'ओम नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि यस्य यस्य मम मुखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहाÓ का जाप करने से प्रेम संबंध मजबूत होते हैं। विवाह के योग भी बनते हैं।

* लव मैरिज के योग बनाने के लिए आप चंद्रमा की पूजा भी कर सकते हैं। साथ ही चंद्रमा का रत्न मोती भी आपको धारण करना चाहिए। इससे भी लव मैरिज के योग बनते हैं।