
भोपाल। ज्योतिष शास्त्र में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित माना गया है। वहीं हर दिन के कुछ नियम और कार्य बताए गए हैं, जिनसे उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है और उनका आशीर्वाद पाया जा सकता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। यानी इस दिन के कुछ नियमों को फॉलो कर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनकी कृपा पा सकते हैं। मान्यता है कि पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। वहीं कुछ काम ऐसे हैं जिनसे वे रुष्ट भी हो जाते हैं। इस लेख में patrika.com आपको बता रहा है बजरंगबली को कैसे खुश करें और वे कौन से काम है जिन्हें आपको भूलकर भी मंगलवार के दिन नहीं करने चाहिएं...
व्रत करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से कुंडली में मंगल को मजबूती मिलती है। लेनिक व्रत के दौरान आपको कुछ खास चीजों को लेकर ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि तभी आपको व्रत का पुण्य प्राप्त होता है।
मंगलवार को व्रत के दिन न करें ये काम
न खाएं नमक
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन नमक खाने से परहेज करना चाहिए। माना जाता है कि अगर आप मंगलवार के दिन नमक का सेवन करते हैं, तो व्यक्ति को कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, इस दिन नमक खाने से व्यक्ति की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव देखा जा सकता है।
न करें इन चीजों का सेवन
मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मांस, मछली, अंडा आदि तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी न करें। ऐसा करने से जीवन में समस्याएं लगातार आपको परेशान करती रहेंगी।
इस दिशा में न करें यात्रा
ज्योतिष शास्त्र में हर दिशा का अपना महत्व माना गया है। मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा करना वर्जित माना गया है। अगर किसी कारणवश आपका इस दिशा में यात्रा करना जरूरी है, तो इस दिन गुड़ खाकर ही घर से निकलें। ऐसा करने से मंगलवार के दिन इन दिशाओं की यात्रा करने से पडऩे वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है।
उधार देने से बचें
शास्त्रों में कहा गया है कि मंगलवार के दिन किसी व्यक्ति को पैसा उधार नहीं देना चाहिए। इस दिन दिया गया पैसा कभी वापस नहीं आता। लेकिन अगर किसी से को पहले से उधार दिया हुआ है, इस दिन वह पैसा वापस लिया जा सकता है।
गुस्सा करने से बचें
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन व्यक्ति को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए। वहीं किसी से लड़ाई-झगड़ा करने से बचें। अपशब्द भी न कहें।
लोहे का सामान खरीदने से बचें
शनिवार के साथ-साथ मंगलवार के दिन भी लोहे का सामान खरीदने से बचना चाहिए। इस दिन स्टील के बर्तन, धारवाली चीजें भी न खरीदें। इन चीजों की खरीदारी को शुभ नहीं माना जाता। यहां तक कि इस दिन नया वाहन भी घर नहीं लाना चाहिए।
हनुमान जी की पूजा करें
अगर आप किसी विशेष मनोकामना को लेकर व्रत कर रहे हैं। तो मंगलवार के कम से कम 21 व्रत जरूर करें। इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। घर में पूजा स्थल की सफाई करें और और एक चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर लें। अब बजरंग बली के सामने घी का दीपक जलाएं और उन्हें फूलों की माला पहना कर चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं। हो सके तो लाल रंग के कपड़े पहनें। यह रंग इस दिन के लिए शुभ माना गया है।
इन कामों से खुश होते हैं हनुमान
1. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा में पान के पत्ते का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार के दिन पान के पत्ते से जुड़े कुछ उपाय करने से हर समस्या का समाधान हो जाता है।
2. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाएं। इसके बाद 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते की एक ही माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनते हैं।
3. आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो मंगलवार के दिन ताजा पान का पत्ता हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद वह पान का पत्ता अपने धन स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इससे कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।
4. दुकान और घर का वास्तु दोष दूर करने के लिए रोजाना हल्दी मिश्रित जल का पान के पत्ते छिड़काव करें। इस पानी कोघर के साथ ही दुकान के हर कोने में छिड़कें। इससे घर और दुकान दोनों से नकारात्मकता दूर होगी और हर कार्य में सफलता मिलेगी।
5. बिजनेस को लेकर परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन 5 पान के पत्ते की माला बनाकर अपने कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में टांग दें। वहीं प्रत्येक मंगलवार को ये माला बदलना न भूलें। पुरानी माला को जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपको बिजनेस में लाभ होगा। वहीं परिस्थितियां भी आपके पक्ष में होंगी।
6. अगर आप शारीरिक और मानसिक कष्ट झेल रहे हैं, तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी को मीठा पान चढ़ाएं। मान्यता है इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
7. कुंडली में मंगल दोष होने पर भी मंगलवार के दिन हनुमान की पूजा पान के बीड़े से करनी चाहिए। साथ ही इस दिन बजरंग बाण का पाठ करें। इससे शत्रुओं का नाश होगा।
Published on:
03 Jan 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
