
भोपाल। ज्योतिष शास्त्र में आपका जन्म दिवस ही नहीं बल्कि नाम भी बेहद महत्वपूर्ण होता है। दरअसल नाम ही है, जो व्यक्ति के काम और उसकी पर्सनलिटी पर गहरी छाप छोड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में तो व्यक्ति की कुंडली में दिए गए नाम और असली नाम के आधार पर गणनाएं की जाती हैं। व्यक्ति के ये नाम उसकी राशि भी निर्धारित करते हैं। नाम के इसी महत्व को देखते हुए नेम एस्ट्रोलॉजी नाम से ज्योतिष में एक पूरी शाखा है। इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्यक्ति का भविष्य और उसकी पर्सनलिटी बताई गई है। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे अक्षर जिनसे शुरू होने वाले नाम व्यक्ति को जीवन में अचानक धन लाभ दिलाते हैं ।
बेहद लकी होते हैं इन अक्षर वाले नाम के लोग
नेम एस्ट्रोलॉजी के मुताबिक ऐसे जातक जिनका नाम इन 3 खास अक्षरों से शुरू होता है, उन्हें बेहद लकी माना जाता है। उन्हें अपने जीवन में कभी न कभी अचानक ढेर सारा पैसा मिलता है। साथ ही वे अपने जीवन में बड़ी सफलताएं पाते हैं और अपने लक्ष्य पर पहुंचते हैं।
अंग्रेजी का अक्षर A
अंग्रेजी के ए अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है, वे लोग काफी ईमानदार और मेहनती होते हैं। हालांकि इन लोगों को सफलता कुछ देर से मिलती है। कई बार तो जातक जब उम्मीद खो चुका होता है, तब अचानक उसकी किस्मत बदल जाती है और सफलता उसके कदम चूमती है।
अंग्रेजी का R अक्षर
इस अक्षर से जिनका नाम होता है, वे बेहद मेहनती, बुद्धिमान होते हैं। ये लोग आत्मविश्वास से लबरेज होते हैं। अपनी इन्हीं खासियतों के दम पर वे खूब तरक्की और बेशुमार धन पाते हैं। इन लोगों का भाग्य भी अचानक चमकता है।
अंग्रेजी का अक्षर S
अंग्रेजी के अक्षर एस से जिन लोगों का नाम शुरू होता है। इन लोगों के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं। लेकिन वे हर चुनौती को पार करके ऊंचा मुकाम जरूर पाते हैं। उन्हें अपनी मेहनत का फल देर से मिलता है, लेकिन जब भी मिलता है छप्पर फाड़ कर मिलता है। और वे सभी को पीछे छोड़ देते हैं।
Updated on:
23 Dec 2022 01:18 pm
Published on:
23 Dec 2022 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
