2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम उम्र में ही खूब पैसा कमा लेते हैं इन नाम के लोग, देखें क्या आप भी हैं इसमें शामिल

जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिल की साफ माने जाते हैं। ये अत्याधिक मेहनती स्वभाव के होते हैं।

2 min read
Google source verification
Name Astrology, astrology, lucky names, lucky hindu names, jyotish shastra, नाम ज्योतिष,

कम उम्र में ही खूब पैसा कमा लेते हैं इन नाम के लोग, देखें क्या आप भी हैं इसमें शामिल

ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार नाम के पहले अक्षर से काफी कुछ जाना जा सकता है। कहते हैं नाम का हमारी करियर लाइफ से लेकर स्वास्थ्य लाइफ तक पर गहरा प्रभाव पड़ता है। यहां हम बात करेंगे ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग कम उम्र में ही अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं। इन नाम के अधिकतर लोगों को धन संबंधी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता। जानिए ये किन नाम के लोग हैं।

A अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो दिल की साफ माने जाते हैं। ये अत्याधिक मेहनती स्वभाव के होते हैं। जिस कारण हर काम में ये सफलता हासिल करते हैं। इस नाम के अधिकतर लोग कम उम्र में ही धनवान बन जाते हैं। इनके पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।

D अक्षर: जिन लोगों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो भी किस्मत के धनी माने जाते हैं। ये कम उम्र में ही ये डिसाइड कर लेते हैं कि इन्हें बड़े होकर क्या बनना है और ये उस दिशा में काम भी करने लगते हैं। जिस कारण इन्हें करियर में सफलता दूसरे लोगों से जल्दी मिलती है।

L अक्षर: इस नाम के लोग अपनी करियर लाइफ को लेकर काफी गंभीर होते हैं। ये शुरू से ही अपनी अलग पहचान बनाने के इच्छुक होते हैं। इन्हें अपना मान-सम्मान काफी प्रिय होता है। ये कम उम्र में ही दौलत शोहरत हासिल कर लेते हैं।

H अक्षर: इस नाम के लोग मेहनती, धैर्यवान और कर्मशील होते हैं। ये कोई भी काम योजना बनाकर करते हैं। इन्हें सफलता अमूमन कम उम्र में ही प्राप्त हो जाती है। ये बातों के धनी होते हैं। इनकी तरफ कोई भी तुरंत आकर्षित हो जाता है।
यह भी पढ़ें: ऐसी 4 राशियां जिसमें जन्मे लड़के-लड़कियों पर देवी-देवताओं की रहती है विशेष कृपा