
नोएडा में चिन्हित किए गए 1000 फार्म हाउस, जल्द चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'।
नोएडा प्राधिकरण ने जहां पिछले दिनों ही 65 अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी। वहीं, अब एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण अवैध फार्म हाउस पर बड़ी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। प्राधिकरण ने इस बार एक हजार से अधिक अवैध फार्म हाउस की सूची तैयार की है। जिन पर जल्द ही 'बाबा का बुलडोजर' कहर बरपाएगा। बताया जा रहा है इनमें से अधिकतर फार्म हाउस नामचीन लोगों के हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ बड़े लोगों के फार्म हाउस पर प्राधिकरण कार्रवाई करने से कतरा रहा है। हालांकि अथॉरिटी सीईओ का कहना है कि सभी अवैध फार्म हाउस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
नाेएडा प्राधिकरण के सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहले और दूसरे चरण में अवैध निर्माणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद से टीम लगातार सर्वे कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अब तक एक हजार से अधिक अवैध फॉर्म हाउस चिह्नित किए गए हैं। चिन्हित फार्म हाउस में से 700 फार्म हाउस काफी पुराने बताए जा रहे हैं, जो कि नामचीन लोगों के हैं। ऐसे में इन फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है।
कोर्ट की शरण में जा सकते हैं फार्म हाउस मालिक
बता दें कि कार्रवाई की जानकारी मिलते ही बड़े फार्म हाउस के मालिक कोर्ट की शरण में चले जाते हैं। ऐसे में यमुना के डूब क्षेत्र में बनाए गए फार्म हाउस को गिराने के लिए नोएडा प्राधिकरण को खाली करने का नोटिस देना होगा। इस तरह फार्म हाउसों पर कार्रवाई पहले शुरू हो सकती है, ताकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी तरह के नोटिस आदि की बाधा उत्पन्न न हो।
शहरवासी बिजली कट से परेशान तो फार्म हाउस में भरपूर सप्लाई
ज्ञात हो कि शहर में लोग बिजली कट जैसी परेशानियों से त्रस्त हैं। वहीं डूब क्षेत्र के फार्म हाउस में तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। डूब क्षेत्रों में कभी बिजली की किल्लत नहीं होती है। यहां स्वीमिंग पूल से लेकर अच्छी सड़कें बनी हुई हैं। गर्मी के मौसम में यहां वाहनों की कतार लगी रहती हैं।
Published on:
08 Jun 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
