
नोएडा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा भाजपा विधायक पंकज सिंह (BJP MLA Pankaj Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी है। पंकज सिंह ने लिखा कि कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने कोविड टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। पंकज सिंह ट्वीट के जरिये उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वह भी अपना टेस्ट करा लें।
बता दें कि इससे पहले गौतमबुद्धनगर जिले से दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जबकि भाजपा के कई नेता और मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, मंगलवार को ही आगरा कैंट विधायक और प्रदेश समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद डॉ. जीएस धर्मेश आगरा लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह होम आइसोलेशन में हैं। उनके साथ ही आगरा ग्रामीण विधानसभा से विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
यूपी में अभी तक 14 मंत्री हुए संक्रमित
गौरतलब हो कि अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. जीएस धर्मेश, सतीश महाना, भूपेंद्र सिंह चौधरी, चौधरी उदय भान सिंह, मोती सिंह, जय प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, ब्रजेश पाठक और उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। वहीं, योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
Published on:
02 Sept 2020 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
