2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deepawali 2018 पर किसी को भी न दें ये उपहार, हो सकता है नुकसान

Diwali पर हम अपने प्रियजनों और दोस्तों को गिफ्ट देते है, ज्योतिषाचार्यो के अनुसार कुछ ऐसी चीजे जिन्हे Gift में नहीं देना चाहिए, इससे अशुभ फल की प्राप्ति होती हैं

2 min read
Google source verification
diwali

दिवाली पर किसी को भी न दें ये उपहार, हो सकता है नुकसान

नोएडा. दिवालीके पर्व पर दोस्तों और पड़ोसियों को गिफ्ट्स देने का प्रचलन काफी पुराना है। माना जाता है कि गिफ्ट देने से एक तरफ जहां आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। वहीं प्यार भी बढ़ता है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें है, जो दिवाली पर गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। ज्‍योतिषाचार्य की मानेे तो इस दिन ये गिफ्ट देने बहुत अशुभ होते है। साथ ही धन की हानि होती है।

दिवाली २०१८ तिथि

dhanteras 2018 5th November 2018
Chhoti Diwali/Narak Chaturdashi 2018 6th November 2018
Badi Diwali/ Lakshmi Pujan 2018 7th November 2018
Govardhan Puja 2018 8th November 2018

ज्‍योतिषाचार्य आचार्य पंडित आचार्य गोपाल शर्मा दिवाली पर किसी कुछ भी गिफ्ट करते हैं तो इससे आपको ही नुकसान उठाना होता है। ये कुछ चीजें ऐसी होती है, इन्हें गिफ्ट करने से लक्ष्मी देवी रूष्ट हो जाती है। ज्‍योतिषाचार्य आचार्य पंडित आचार्य गोपाल शर्मा ने बताया कि दिवाली के इस अवसर पर किसी को भी भगवान गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति गिफ्ट नहीं करनी चाहिए। परिवार व रिश्तेदारी में ही भले ही क्यों ने वह व्यक्ति हो। ऐसा करने से घर की अशांति हो सकती है। साथ ही आपके घर में धन का अभाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2018 Gift For Wife: करवा चौथ पर पत्नी को दें ये खास गिफ्ट, सरप्राइज गिफ्ट से पत्नी हो जाएगी खुश

इसके अलावा परिवार के लोगों को भी पानी वाली चीजें या शो-पीस गिफ्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पैसों की कमी घर में आती है। गिफ्ट देते समय इस बात को भी ध्यान में रखना चाहिए। आप अपने प्रोफेशन से जुड़े हुए किसी वस्तु को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इससे कारोबार में नुकसान होता है। किसी को सिल्क के कपड़े गिफ्ट नहीं करने चाहिए। धनतेरस के दिन खुद के लिए ही शॉपिंग करें। धनतेरस के दिन सामान खरीदकर दूसरों को गिफ्ट देने से धन की हानि होती है। व हीं सोना, चांदी, तांबा, कांसा और पीतल से बनी कोई भी चीज किसी को नहीं देनी चाहिए। काला रंग का कोई भी सामान घर में खरीदकर नहीं लाना चाहिए।

Karwa Chauth 2018: ये कुंवारे लड़के भी रखते है करवा चौथ का वत्र, जानिए क्यों