29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी ग्रुप के चेयरमैन, डायरेक्टर और बाउंसर्स पर केस दर्ज

कोर्ट के आदेश पर जेपी ग्रुप के चेयरमैन सहित 9 नामजद और 5 अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Nov 06, 2017

Jail Superintendent Ajmer Barred Court Proceedings

नोएडा. अब कोर्ट के आदेश पर जेपी ग्रुप के चेयरमैन सहित 9 नामजद और 5 अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट में याचिका दायर करने वाले बायर का आरोप है कि बिल्डर ने लाखों रुपए लेने के बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं दिया। जब पीड़ित ने बिल्डर के ऑफिस पहुंचकर इसका विरोध किया तो बाउंसरों ने उसे धक्के मारकर बाहर कर दिया।

2011 में बुक कराया था फ्लैट

दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में सुनील परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित सुनील का कहना है कि 2011 में उन्हें ईमेल के जरिए प्रॉपर्टी डीलर हनी कटियाल ने संपर्क किया था। इसके बाद जेपी ग्रुप के अधिकारियों से बात कराई। इस दौरान उसे यह विश्वास दिलाया दिया गया था कि नोएडा में फ्लैट बुक कराने पर 42 माह के भीतर समय पर फ्लैट मिल जाएगा। इसके बाद उन्होंने 56 लाख रुपए का फ्लैट बुक करा लिया था। मगर अब तक उन्हें फ्लैट नहीं मिला है। इस संबंध में विरोध जताने पर बिल्डर के बाउंसरों ने उन्हें जबरन धक्का देकर ऑफिस से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें- सावधान! आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके Credit Card से कर लेगा कोई और शॉपिंग

यह भी पढ़ें- दो माह में नोएडा के सरकारी अस्‍पताल में हुई 30 बच्‍चों की मौत

यह भी पढ़ें- दिल्ली के मेडिकल स्टूडेंट को बेहोश कर बदमाशों ने किया यह शर्मनाक काम

पुलिस ने भी नहीं की मदद तो कोर्ट का मिला सहारा

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद अदालत के आदेश पर कोतवाली एक्सप्रेस-वे में जेपी ग्रुप के चेयरमैन सुनील शर्मा, वाइस चेयरमैन पंकज गौड़, डायरेक्टर मनोज गौड़, रणविजय सिंह , होलटाइम ग्रुप के सन्नी गौड़ व राहुल कुमार, नितिन त्यागी, हनी कटियाल और सन्नी कटियाल सहित 5 अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक्सप्रेसवे एसएचओ वेदपाल सिंह पुंढीर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।