7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसान से ऐसे नरपिशाच बना युवक, एक-एक कर फावड़े से 9 लोगों को काटा और पीता रहा खून

नरपिशाच को देख कांप उठे लोग, फावड़ा लेकर जिधर से भी गुजरा उधर भगदड़ मच गई

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Aug 20, 2018

meerut

इंसान से ऐसे नरपिशाच बना युवक, एक-एक कर फावड़े से 9 लोगों को काटा और पीता रहा खून

मेरठ. कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने एेसी खौफनाक घटना को अंजाम दिया कि जिसने भी देखा-सुना वह सहम गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक नरपिशाच की तरह हरकत कर रहा था। उसके हाथ में फावड़ा था। वह फावड़े से लोगों को काटता रहा और फिर फावड़े पर लगा खून चाटता रहा। हत्यारोपी का भयावह और नरपिशाच रूप देख पूरे गांव में दहशत फैली गई। इसके बाद ग्रामीणों ने छतों से पथराव कर उसे काबू में किया। बता दें कि इस नरपिशाच ने कुल 9 लोगों को फावड़े से काटा, जिनमें से एक की मौत हो गई। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए।

बकरीद पर कुर्बानी को लेकर सीएम योगी ने सुनाया यह फरमान, पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप

दरअसल, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जंगेठी गांव का रहने वाले संजीव की क्षेत्र में गुंडई चलती है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम संजीव नशे में धुत गांव में बुजुर्ग रतन सिंह की दुकान पर सामान लेने पहुंचा था। बिना पैसे सामान देने से दुकानदार ने मना कर दिया। इससे गुस्साया संजीव सीधे अपने घर गया आैर वहां से फावड़ा लेकर उसकी दुकान पर पहुंच गया। उसके ऊपर खून सवार था उसने पहुंचते ही रतन की गर्दन आैर सिर पर फावड़े से ताबड़तोड़ वार किए। यह देख पास खड़े एक अन्य बुजुर्ग हरपाल ने उसे रोकने का प्रयास किया तो संजीव ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद रास्ते में जो भी आया, वह फावड़े से उसे काटता चला गया। इसमें महिला, युवती व अन्य तीन ग्रामीणों पर फावड़े से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह फावड़ा लेकर जिधर से भी गुजरा, भगदड़ मचती चली गर्इ। वह नरपिशाच की तरह हरकते कर रहा था। जिसे भी वह फावड़े से काटता उसका खून चाट लेता था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

भारतीय डॉक्टरों ने विश्व में रचा इतिहास, पड़ौसी देश के नागरिक का जटिल ऑपरेेशन कर दिया जीवनदान

इसके बाद घायलों और मृतक के परिजनों ने बुजुर्ग के शव को रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह से लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ करने की बात कहकर पुलिस को शव देने की बात कही, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। बहुत देर तक यह हंगामा चलता रहा। एसपी सिटी ने मौके पर आरोपी संजीव को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्र में ही दबिशें डालने लगी। लोगों ने भी उसे ढूंढ़ना शुरू किया। लोगों ने उसे कुछ ही देर में ढूंढ़ निकाला आैर पिटार्इ करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के पिता को भी हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने रतन सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी युवक व उसके पिता को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में पुलिस ने घायल आरोपी संजीव को भी अस्पताल में भर्ती कराया।

सावन के आखिरी सोमवार पर महाकाल के दरबार में लगी श्रद्धालुओं की भीड़