21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी में पीएम मोदी इन दो जिलों को देंगे 14000 करोड़ का तोहफा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो और दिलशाद गार्डन-न्यू गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो के शुरू होने से लाखों लोगों को होगा फायदा

2 min read
Google source verification

नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले केंद्र और राज्‍य सरकार उत्‍तर प्रदेश के दो जिलों को 14 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगी। इनमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो (5500 करोड़) और दिलशाद गार्डन-न्यू गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो (1800 करोड़) का मेगा प्रोजेक्‍ट भी शामिल है। बताया जा रहा है कि दिलशाद गार्डन-न्यू गाजियाबाद बस अड्डा मेट्रो का उद्घाटन 25 जनवरी तक हो सकता है। जनवरी में ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का भी उद्घाटन भी हो सकता है। दोनों मेट्रो लाइन शुरू होने के बाद दिल्‍ली-एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पीएम मोदी यूपी के इस जिले से करेंगे जनसभाओं की शुरुआत!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो सकते हैं शामिल

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण साल की शुरुआत में शहरवासियों को करीब 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देगा। उम्‍मीद जताई जा रही है क‍ि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है क‍ि इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इसमें सबसे बड़ी परियोजना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो लाइन (5500 करोड़) भी शामिल है। इसके अलावा 4273.58 करोड़ रुपये छह बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। इनमें सेक्‍टर-32 से सेक्‍टर-62 जाने वाली ब्‍लू लाइन मेट्रो भी शामिल है। इसकी लागत करीब 1900 करोड़ रुपये है। यह भी हरी झंडी दिखाए जाने का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें: Video: दंगे से निपटने की इन दरोगाओं ने की ऐसी तैयारी, जानकर आ जाएगी हंसी

25 जनवरी तक हो सकता है उद्घाटन

प्रधानमंत्री का प्रोग्राम फाइनल होते ही दोनों ही मेट्रो लाइनों की शुरुआत हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इनका उद्घाटन 25 जनवरी तक हो सकता है। इसेक लिए सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पार्क व दूसरा ग्रेटर नोएडा स्थित मेट्रो डिपो को कार्यक्रम के जिलए चिह्न‍ित किया गया है। तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इनेक अलावा सेक्‍टर-62 स्थित दादा-दादी पार्क और सेक्‍टर-108 स्थित ट्रैफिक पार्क समेत कई परियोजनाएं फीता कटने के इंतजार में हैं।

यह भी पढ़ें: हिंदू वाहिनी व बजरंग दल के सामने युवक ने बदल लिया धर्म, जाने फिर आगे क्या हुआ

दिलशाद गार्डन-न्‍यू बस अड्डा मेट्रो के लिए लखनऊ में हुई बैठक

दिलशाद गार्डन-न्‍यू बस अड्डा मेट्रो के लिए लखनऊ में बैठक भी हुई। माना जा रहा है क‍ि इसका भी उद्घाटन इसी माह जनवरी में हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह 25 जनवरी तक शुरू हो सकती है। इस कॉरिडोर को बनाने में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया है। इस मेट्रो लाइन पर आठ स्टेशन हैं, जो शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रीवर और गाजियाबाद नया बस अड्डा हैं। हालांकि, इनमें से नया बस अड्डा मेट्रो स्‍टेशन का नाम शहीद स्‍थल और राजेंद्र नगर मेट्रो स्‍टेशन का नाम मेजर मोहित शर्मा रखने की भी तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें:जिला महिला अस्पताल के बच्चों के क्रिटिकल वार्ड में अचानक बजने लगा डीजे, वजह जानकर आएगा गुस्सा