2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satyamev Jayate Bollywood Film को Online Free Download करने के लए अभी भी लोग यहां कर रहे सर्च

Satyamev Jayate मूवी बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम स्टारर Film देखने के लिए फैंस बेसब्र, download करने के लिए अभी से जुगाड़ के चक्कर में, You Tube और google पर जम के हो रही सर्च।

2 min read
Google source verification
satyamev jayate

satyamev jayate full movie download की खूब हो रही चर्चा, दर्शक Free देखने के लिए कर रहे सर्च

नोएडा। जॉन अब्राहम की फिल्म #सत्यमेव_जयते देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। satyamev jayate movie कों दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत है जिसका बड़े पर्दे पर जलवा बरकरार है। लेकिन खास बात ये है कि जॉन अब्राहम की satyamev jayate के साथ इस बार अक्षय कुमार की फिल्म gold movie भी पर्दे पर satyamev jayate को टक्कर दे रही है।

क्या कहना है जॉन अब्राहम का-

दोनों फिल्मों के क्लैश पर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन इस बीच सत्यमेव जयते के हिरों जॉन अब्राहम का कहना है कि उनके और अक्षय कुमार के बीच कोई कंप्टीशन नही है। जॉन अब्राहम इस बाक से आश्वस्त हैं कि उनकी फिल्म को दर्शकों का पूरा प्यार मिल रहा है और फिल्म की ओपनिंग भी अच्छी रही।

लोगों में जबरदस्त क्रेज-

15 अगस्त को अधिकतर ऑफिसों दफ्तरों में छुट्टी का दिन होता था। स्कूल भी बंद रहते थे। इसलिए लोगों ने satyamev jayate फिल्म का आनंद लिया। लेकिन अब एक हफ्ते बाद भी फिल्म गोल्ड को टक्कर दे रही है। लोग अभी भी फिल्म देखने के लिए थियेटर में जा रहें हैं। गाजियाबाद के कॉलेज के छात्र शिवम राय ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ satyamev jayate movie सिनेमा हॉल में जा कर देखी। इसके साथ ही शिवन ने बताया कि जॉन अब्राहम उऩके फेवरेट हीरो हैं। इसलिए वो एक बार और फिल्म देखने का मन बना रहे हैं लेकिन इस बार वो थियेटर में नहीं बल्कि satyamev jayate movie download करके देखने की प्लान कर रहे हैं। इसके लिए वो गूगल पर कई साइट्स को भी छान रहे हैं।

ट्रेलर की खूब चर्चा-

satyamev jayate फिल्म का Trailer भी खूब चर्चा में हैं। जहां कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं वहीं satyamev jayate के Trailer को लेकर विवाद भी हुआ। दरअसल फिल्म के एक सीन नें मुहर्रम के जूलुस के दौरान हत्या का दिखाई गई है जिसे लेकर मुस्लिम संगठनों ने विरोध जताया था।

बहरहाल फिल्म को लेकर दर्शकों में इतना क्रेज है कि कुछ दर्शक तो अभी से फिल्म लीक होने के इंतजार में हैं और satyamev jayate movie download करने के लिए गूगल पर mp4, HD 720p प्रिंट में खोजना शुरू कर दिया हैं। ताकि वह बिना पैसे खर्च किए यह मूवी फ्री में देख सकें।