
Noida News : 'गोल्डन आवर' में इलाज देकर बचाई जाएगी हादसों में घायलों की जान, जानें क्या है प्लान।
नोएडा में सड़क हादसों में होने वाली मौत को रोकने के लिये ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक कर एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर एंबुलेंस तैनात करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद शहर में 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां पर एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं। अधिकारियों का मानना है घायलों को 'गोल्डन आवर' में सही इलाज मिलने से मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसलिए यह नई व्यवस्था शुरू की गई है।
नोएडा में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। समय पर उचित उपचार नहीं मिलने से हादसों का शिकार लोग दम तोड़ रहे हैं। इस साल अप्रैल तक हुए 351 सड़क हादसों मे 156 लोगों आपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि 255 लोग घायल हुए है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि जिले में वर्ष 2030 तक सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या को आधा करने का लक्ष्य प्रशासन की ओर से तय किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 'गोल्डन आवर' में सही इलाज देने के लिए दुर्घटना बहुल क्षेत्र (ब्लैक स्पाट) पर 14 एंबुलेंस तैनात की गई हैं। इससे हादसे में घायलों की जान बचाना आसान होगा।
हादसों में घायलों तत्काल उपचार देकर अस्पताल पहुंचाएंगी एम्बुलेंस
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साह ने बताया कि यदि इन ब्लैक स्पाट के स्थानों या उसके आसपास कहीं भी कोई सड़क दुर्घटना होती है तो निर्धारित स्थानों पर खड़ी एंबुलेंस तुरंत घायलों तक पहुंचेगी और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाने का काम करेंगी।
इन 14 स्पॉट पर तैनात की गईं एम्बुलेंस
इन एंबुलेंस को महामाया फ्लाईओवर एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, जीरो प्वाइंट, यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37, सेक्टर-26 जयपुरिया प्लाजा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी आदि स्थानों पर तैनात किया गया है। सड़क हादसों में घायलों को जल्द प्राथमिक उपचार मिले, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से भी घायलों मदद करने की अपील की है।
Published on:
27 May 2022 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
