23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुख्यात सुंदर भाटी के नाम पर मंथली मांगने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

Highlights - स्क्रैप कारोबारी से मांगी थी प्रतिमाह 50 हजार रुपए की रंगदारी - पुलिस ने कुलेसरा रोड के पास से दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार - फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

lokesh verma

Mar 18, 2021

noida.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. कोतवाली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी (Gangster Sunder Bhati) के नाम पर 50 हजार रुपए प्रतिमाह की माह की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को कुलेसरा रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक कार भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल गिरोह के कुछ अन्य बदमाश फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें- यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय, चुनाव प्रभावित करने वालों पर होगी कार्रवाई

डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि सेक्टर-81 में स्क्रैप कारोबारी दीपक अवाना का सैमसंग कंपनी से स्क्रैप उठाने का ठेका है। उन्होंने फेज-2 थाने में शिकायत दी थी कि तीन बदमाश उनके सेक्टर-81 ऑफिस में आए। आरोपियों ने खुद को सुंदर भाटी गैंग का सदस्य बताया। फिर व्यापारी से प्रतिमाह 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। इन लोगों ने दीपक अवाना को धमकाते हुए कहा कि या तो सैमसंग कंपनी से स्क्रैप उठाना बंद कर दे या प्रतिमाह उन्हें 50 हजार रुपए की रंगदारी दे। अन्यथा उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। हरीशचंद्र ने बताया कि जांच-पड़ताल में मामला सही पाया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बुधवार को बिसरख निवासी गंभीर भाटी और उसके बेटे योगेश को कुलेसरा बॉर्डर दादरी रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल एक कार भी बरामद की है।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में नामजद आदेश भाटी अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरोह में कुछ और बदमाश शामिल हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है। पूछताछ से पता चला कुछ आरोपी पिछले कई दिन से पीड़ित को फोन करके व कंपनी के बाहर जाकर धमकी दे रहे थे। पुलिस ने काल रिकार्ड व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां-कहां से रंगदारी लेते हैं। गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुंदर भाटी गैंग के बदमाश सक्रिय हैं। हालांकि, लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऐसे बदमाशों की अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति को भी कुर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की बैन दवाइयों को देख अधिकारियों के भी उड़े होश, पंजाब में होती थी सप्लाई