scriptहॉकी : स्पेन होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-21 टीम की घोषणा, मनदीप मोर को मिली कप्तानी | india under 19 hockey team announced for 8 nation touynament | Patrika News

हॉकी : स्पेन होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-21 टीम की घोषणा, मनदीप मोर को मिली कप्तानी

locationनई दिल्लीPublished: May 14, 2019 10:43:20 pm

Submitted by:

Mazkoor

आठ देशों के टूर्नामेंट में लेगी भाग
10 जून से स्पेन में खेला जाएगा
टीम की कप्तानी मनदीप मोर के हाथ

hockey

हॉकी : स्पेन होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-21 टीम की घोषणा, मनदीप मोर को मिली कप्तानी

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया (एचआई) ने स्पेन में होने वाले आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को भारतीय अंडर-21 पुरुष टीम की घोषणा की। इस टीम की कप्तानी मनदीप मोर को सौंपी गई है तो उपकप्तानी का जिम्मा सुमन बेक को दिया गया है।

10 जून से होगा यह टूर्नामेंट

यह टूर्नामेंट 10 जून से स्पेन में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, आस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान स्पेन की टीम हिस्सा लेगी। यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के इसलिए भी खास है, क्योंकि टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लगभग सारी टीमें दिग्गज हैं और उनकी रैंकिंग भारत से बेहतर है।

दो गोलकीपर को मिली है टीम में जगह

इस टीम में प्रशांत कुमार चौहान और पवन के रूप में दो गोलकीपर समेत कुल 19 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें छह डिफेंडरों और मिडफील्डरों को चुना गया है तो पांच फॉरवर्ड्स को जगह दी गई है।
टीम चयन की जानकारी देते हुए हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने कहा कि टीम में चुने कई खिलाड़ियों को अच्छा-खासा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और उन्हें उम्मीद है कि आठ राष्ट्रों का यह अंडर-21 टूर्नामेंट उनके खेल में और परिपक्वता लाएगा। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही टीमों को देखकर अंदाजा लगाना सहज है कि यह टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा।

भारतीय हॉकी टीम :

गोलकीपर : प्रशांत कुमार चौहान, पवन

डिफेंडर : मनदीप मोर (कप्तान), प्रतीक लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह (जूनियर), सुमन बेक (उप-कप्तान), परमनप्रीत सिंह।

मिडफील्डर : यशदीप सिंह, विष्णु कांत सिह, रविचंद्र सिंह मोइरांगथाम, मनिंदर सिंह, विशाल अंतिल।

फॉरवर्ड : अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो