13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bold Web Series on OTT: ये 10 बोल्ड वेब सीरीज उड़ा देगी होश, देखें अपने पार्टनर के साथ

Bold Web Series: इन दिनों OTT प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड वेब सीरीज बड़ी संख्या में रिलीज की जा रही हैं, ऐसे में हम आपको बताएंगे OTT पर मौजूद 10 ऐसी बेहद बोल्ड वेब सीरीज, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Neel Kamal

Jun 19, 2023

Top 10 bold web series

Top 10 bold web series on ott


Bold Web Series:
OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज बड़ी संख्या में रिलीज की जा रही है। इसका कंटेट भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आज हम आपको 10 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बातएंगे, जिन्हें परिवार के साथ कतई नहीं देखा जा सकता है। क्योंकि वो 18+ होती है। इन वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड और एडल्ट सीन्स हैं जिसे आप किसी के सामने भी गलती से प्ले ना करें। इन्हें देखने से पहले आप अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखें वरना आप शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।


1. कविता भाभी (Kavita Bhabhi)- 'कविता भाभी' वेब सीरीज में कविता राधेश्याम लीड रोल में है। ये वेब सीरीज हॉट सीन्स में किसी से भी पीछे नहीं है।

2. चरित्रहीन 3 (Charitraheen 3)- इसके अलावा बोल्ट कंटेंट से भरपूर वेबसीरीज 'चरित्रहीन 3' है। इस वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड सीन्स हैं कि देखने वाले के भी पसीने छूट जाएंगे। इसे आप भूलकर भी किसी के साथ ना देखें।

3. गंदी बात (Gandi Baat)- बोल्ड वेब सीरीज की बात आए और 'गंदी बात' की बात ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस वेब सीरीज के हर सीजन में बोल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी गई थीं। इसलिए इसे गलती से भी किसी के साथ ना देखें।

4. मिर्जापुर (Mirzapur)- 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में कालीन भैया और उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने कई इंटीमेट सीन्स दिए थे। कुछ सीन्स तो ऐसे थे जिन्हें देखना सबके सामने मुश्किल जरूर हो सकता है। रसिका दुग्गल ने ना केवल सीरीज में पति का रोल निभा रहे पंकज त्रिपाठी बल्कि नौकर के साथ भी कई इंटीमेट सीन्स शूट किए।

5. मोना होम डिलीवरी (Mona Home Delivery)- 'मोना होम डिलीवरी' में कंगना शर्मा मुख्य भूमिका हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस की बोल्ड अदाओं ने आग लगा दी थी। इसमें भी हॉट सीन्स की भरमार है।

6. लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)- कियारा आडवाणी ने 'लस्ट स्टोरीज' वेब सीरीज में काफी ज्यादा बोल्ड सीन दिया था। ये सीन इतना ज्यादा बोल्ड था कि कियारा का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हुआ था।

7. लवली मसाज पार्लर (Lovely Massage Parlour)- 'लवली मसाज पार्लर' वेब सीरीज बोल्ड कंटेट के मामले में किसी से पीछे नहीं है। इसमें जमकर बोल्ड सीन्स का तड़का लगाया गया है। इसे देखने के बाद लोग दर्शकों के होश उड़ गए थे।

8. सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)- नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राजश्री देशपांडे ने 'सेक्रेड गेम्स' वेब सीरीज में इतने ज्यादा इंटीमेट सीन दिए कि लोग आज भी इस सीन को ओटीटी का सबसे बोल्ड सीन मानते हैं। खास बात है कि इस सीन में राजश्री देशपांडे न्यूड तक हो गई थीं।

9. आश्रम (Ashram)- बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' में त्रिधा चौधरी ने एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन फिल्माए गए थे। ये ऐसे सीन्स हैं जिन्हें आप अपने परिवार या बच्चों के साथ गलती से भी नहीं देख सकते।

10. बेकाबू (Bekabu)- 'बेकाबू' वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी ने इंटीमेट सीन्स का ऐसा तड़का लगाया था कि देखने वाले भी बेकाबू हो गए थे।