
यूट्यबूर एल्विश यादव
Elvish Yadav: यूट्यबूर एल्विश यादव का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल है इसमें वो अपनी नई गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते दिख रहे हैं। इसमें वो बता रहे हैं कि सबकी होती है उनकी भी गर्लफ्रेंड है वो जहां भी है मस्त है।
उधर नोएडा पुलिस उनके फिर से गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर रही थी। सांपों की तस्करी से लेकर रेव पार्टी के आयोजन सहित सभी आरोपों पर यूट्यूबर (YouTuber) एल्विश यादव समेत आठ के खिलाफ नोएडा पुलिस ने 1,200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan की वो फिल्म जिसे थिएटर नहीं हुआ नसीब, मेकर्स के डूब गए थे 72 करोड़ रुपये
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा के मुताबिक चार्जशीट में सभी सबूतों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस चार्जशीट में एफएसएल की रिपोर्ट, 24 गवाहों के बयान, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण की टूट सकती है शादी! रणवीर सिंह पर है इस एक्ट्रेस की नजर, जुड़वां बच्चों की है मां
पुलिस ने चार्जशीट में साफ तौर पर कहा है कि एल्विश जेल भेजे गए सभी सपेरे के संपर्क में था। वह सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के कालेधंधे में भी शामिल था। उन्होंने बताया कि जो एफआईआर एल्विश यादव पर हुई थी, उसमें वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: 'दक्षिण काशी' में शूट हुई विक्की कौशल की ये फिल्म, इंस्टा स्टोरी में खुशी-खुशी बताई नई अपडेट
गौरतलब है कि नवंबर 2023 में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों का जहर इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पांच संपेरे पकड़े गए थे, जिनसे 9 सांप और 20 एमएल जहर बरामद हुआ था।
फिलहाल इस मामले में एल्विश यादव को जिला जेल से बेल मिल चुकी है। लेकिन, पुलिस की चार्जशीट आने वाले समय में एल्विश की कितने मुश्किलें बढ़ाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
Published on:
06 Apr 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
