रास थानाधिकारी हुकमगिरी व मुख्य आरक्षी बलराम धायल ने बताया कि बगतपुरा सरहद में ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार जवानगढ़ निवासी मेवाराम गुर्जर पुत्र छोटूराम की मौत हो गई।
पाली में देर रात तक पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों से समझाइश की। बाद में शव को मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग पर पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े रहे। दोपहर बाद परिजन व ग्रामीणों की फैक्ट्री प्रबंधन के बीच वार्ता पर मिले आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हुए। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई अमराराम गुर्जर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जवानगढ़ निवासी मेवाराम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मेवाराम की पत्नी रतनी देवी की कोरोना काल में पहले से ही मौत हो चुकी है। अब मेवाराम गुर्जर की भी मौत होने के बाद उसके पीछे अब बारह साल का एक पुत्र तथा नौ साल की पुत्री हैं। दोनों नाबलिगों की परवरिश का जिम्मा दादा-दादी पर आ गया है।
बेकाबू दौड़ते ओवरलोड वाहन
आसपास सीमेंट फैक्ट्रियों से निकलने वाले सैकड़ों ओवरलोड भारी वाहन अधूरे पड़े फोरलेन मार्ग पर बेकाबू दौड़ रहे हैं। जो आए दिन हादसे का सबब बन रहे हैं। इधर, परिवहन विभाग भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने से ओवरलोड भारी वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।