9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बेटियों और महिलाओं के लिए मददगार बन रहा राजकॉप सिटीजन ऐप

बेटियां और महिलाएं आज ही करें डाउनलोड, क्योंकि अपराधियों को मुंह तोड़ जवाब देना है

2 min read
Google source verification
बेटियों और महिलाओं के लिए मददगार बन रहा राजकॉप सिटीजन ऐप

राजकॉप सिटीजन ऐप

Rajcop Citizen App : पाली। बेटियां और महिलाएं अपने मोबाइल में राजस्थान पुलिस का 'राजकॉप सिटीएन' ऐप अवश्य डाउनलोड कर लें। क्योंकि यह किसी भी मुसीबत में आपके लिए मददगार साबित होगा। राजस्थान पुलिस ने बेटियों की सहायता के लिए यह ऐप बनाया है, जिसमें किसी भी परेशानी, शोषण अथवा प्रताड़ना के दौरान एक क्लिक पर पुलिस तक सूचना पहुंच जाती है। इस ऐप के कारण कई बेटियों को तत्काल मदद मिली है। पाली में अब तक बेटियों समेत 8 हजार लोग यह ऐप डाउनलोड कर चुके हैं।

नया फीचर 'नीडहेल्प' कारगर

राजस्थान पुलिस के राजकॉपऐप पर नया फीचर ’नीडहेल्प’ और 'यात्रासूचना' विकसित किया है। नीड हेल्प दो तरह से बेटियों की सहायता करता है। पहली-आपातकालीन तथा दूसरी-गैर आपातकालीन। यदि आप आपातकालीन िस्थति में है और आपको तुरंत सहायता की जरूरत है तो आप इस विकल्प का चयन करें। पुलिस जल्द आपके पास पहुंचेगी। गैर आपातकालीन िस्थति में भी पुलिस मदद करेगी, लेकिन उसमें पुलिस सुनिश्चित करेगी कि कब और कैसे सहायता करनी है। पिछले दिनों बस में यात्रा कर रही एक महिला प्रोफेसर के साथ एक यात्री छेड़छाड़ कर रहा था। प्रोफेसर ने राजकॉप सिटीजन ऐप की मदद ली। लोकेशन के आधार पर निकटतम थाने की पुलिस ने सहायता की।

पूर्व में दे सकते हैं यात्रा सूचना

यात्रा सूचना फीचर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यदि कोई महिला अकेली यात्रा कर रही है तो वह इस फीचर का उपयोग कर सकती है। वह पुलिस और परिवारिक सदस्यों को वाहन के नंबर और अन्य जानकारी दे सकती है। वह फोटो और वीडियो भी अपलोड कर सकती है।

ये नागरिक सेवाएं भी उपलब्ध

-इस ऐप के जरिए आप अपनी एफआईआर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी यह फीचर बंद है।

-पुलिस सम्पर्क निर्देशिका, पुलिस थानों से लेकर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर जान सकते हैं

-आप अपने किराएदार या नौकर का पुलिस सत्यापन करवा सकते हैं।

-साइबर फ्रॉड की सूचना और रिपोर्ट करवा सकते हैं।

-आप अपनी पंजीकृत शिकायत को ट्रेक कर सकते हैं।

-एसओएस पेनिक बटन से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

एक्सपर्ट : यह ऐप बेटियों और महिलाओं के लिए तो अत्यंत लाभदायी है। सभी को डाउनलोड करना चाहिए। इससे सुरक्षा मजबूत होगी। अन्य सेवाओं के लिए इस ऐप की मदद लेनी चाहिए। पुलिस हर समय सहायता के लिए उपलब्ध है।

- नरेन्द्रसिंह देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सेल, पाली