पाली। राजस्थान पत्रिका के मेगा मानसून धमाका ऑफर के तहत जालोर के रमेश कुमार के नाम बाइक खुली। यह बाइक बुधवार को पाली के मंडिय़ा रोड स्थित पत्रिका कार्यालय में वितरक राधेश्याम लखारा द्वारा सौंपी गई। जिसे पाकर वे खुशी से झूम उठे।
राजस्थान पत्रिका के मेगा मानसून धमाका ऑफर में जीतो करोड़ों के लाखों उपहार के तहत ड्रॉ निकाला गया। जिसमें जालोर के निकट स्थित भीलों की ढाणी (बनाली पुरोहितान) निवासी रमेश राणा पुत्र चतराराम भील के बाइक खुली। वितरक राधेश्याम लखारा द्वारा पाठक रमेश को बाइक की चाबी सौंपी गई। इस दौरान वितरण विभाग के मनोहरसिंह, ओमप्रकाश गोदारा सहित कई जने उपस्थित रहे।
15 वर्षों से पढ़ रहे हैं पत्रिका
बाइक विजेता रमेश कुमार ने बताया कि हमारा पूरा परिवार पिछले 15 वर्षों से पत्रिका का पाठक है। आज उपहार में बाइक पाकर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। आसपास के लोगों ने भी खुब बधाइयां दी।