पाली। सावन माह के पहले सोमवार [ First Monday of Savan ] पर शहर के विभिन्न शिवालयों में दर्शनार्थ श्रद्धालुओं [ crowd of devotees in the shiv temples ] की कतारें देखने को मिली। इस दौरान रुद्राभिषेक के साथ भोलेनाथ से बारिश की कामना की गई। सोमनाथ मंदिर [ Somnath Temple ] व लाखोटिया महादेव मंदिर [ Lakhotia Mahadev Temple ] पर विशेष सजावट [ Special decoration ] की गई।
पंडित महेश श्रीमाली ने बताया कि सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन माह में कुल चार सोमवार आ रहे हैं। सोमवार के साथ मरुस्थलीय नाग पंचमी [ nag panchami ] भी है जिसका विशेष महत्व होता है। सावन के पहले सोमवार पर शहर के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा रुद्र का विशेष पूजन किया गया।
अग्रसेन वाटिका स्थित अचलेश्वर पंचमुखी महादेव मंदिर में विशेष पूजन की गई। इस मौके पर सोमनाथ व लाखोटिया महादेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों पर विशेष सजावट की गई।