31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: ‘‘जब दादा साहब फाल्के को मिला था रजनीकांत अवार्ड’’

Rajinikanth Birthday Special: आज इंडियन सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत 75वां जन्मदिन बना रहे हैं। उनके फैंस के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। रजनीकांत के लिए लोगों की दीवानियत ऐसी है कि उनके चाहने वालों ने उनके लिए मंदिर तक भी बनवा दिए। आज रजनीकांत के बर्थडे के पर जानिये उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा, जब उनको मिला था दादा साहब फाल्के पुरस्कार।

4 min read
Google source verification
Rajinikanth Birthday Specail

रजनीकांत की फोटोज। (फोटो सोर्स: IMDb)

Rajinikanth Birthday Special:‘मुबारक हो, दादा साहब फाल्के को रजनीकांत पुरस्कार मिला है।’ यह पढ़ कर कोई भी चौंक सकता है। लेकिन सच यही है कि जब साल 2021 में अभिनेता रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई थी तो उनके बारे में प्रचलित अविश्वसनीय ‘चुटकुलों’ की भीड़ में यह एक और चुटकुला जुड़ गया था। दरअसल, यह रजनीकांत का अति चमकीला आभामंडल ही है जो उनके साथ ऐसे-ऐसे अविश्सनीय वाक्य जुड़े हुए हैं जिन्हें पढ़ कर हंसी भले ही आए लेकिन यह विश्वास करने को मन करता है कि जब बात रजनीकांत की हो तो शायद ऐसा ही होता है।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।