
ऐश्वर्या राय ने 12 मई को कान्स 2018 में अपीयरेंस दिया। कान्स में अपने फर्स्ट डे अपीयरेंस को ब्लैंक पैंट सूट लुक से पूरा किया.

सूट के साथ उनकी हाई हील्स का कॉम्बीनेशन कमाल का दिखा। पैंट सूट के साथ ऐश्वर्या राय ने अपने लुक को बोल्ड लिप कलर के साथ कंपलीट किया।

इससे पहले वह स्वारोस्की क्रिस्टल और हैंड वर्क से सजे पर्पल स्पारकल गाउन में दिखाई दीं।

इस लुक को देखकर सभी दंग रह गए।

बता दें ऐश्वर्या राय कान्स फेस्टिवल में लॉरियल पैरिस इंडिया ब्रांड की अंबैसेडर के तौर पर भी रिप्रेजेंट कर रही हैं।