3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिकिनी छोड़ बॉर्बी लुक में नजर आईं दिशा पटानी

Disha Patani (Paatni) : बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कभी बिकिनी फोटोज की वजह से तो कभी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार दिशा का लेटेस्ट लुक आया हो जो बेहद क्यूट होने के साथ ही हॉट भी है।

3 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Dec 30, 2022

dishapatani1.jpg

ऑफ शोल्डर फर टॉप के साथ चेक्ड शार्ट मिनी स्कर्ट में दिशा पटानी का यह लुक क्यूट होने के साथ हॉट भी है। शार्ट हेयर स्टाइल के साथ क्रॉस हेयर पिन में दिशा बेहद गॉर्जियस दिख रहीं हैं। लॉन्ग फर बूट्स के साथ दिखा का यह किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। दिशा के इस लुक को देखकर फैंस उन्हें बॉर्बी डॉल कह रहे हैं।

dishapatani2.jpg

बॉबी लुक से पहले दिशा पटानी जालीदार ड्रेस में नजर आईं थी। जालीदार ब्लैक ड्रेस में दिशा बेहद हॉट दिखीं। दिशा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) दोनों लिफ्ट में सेल्फी लेते नजर आए। टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा अक्सर अपने नए बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर के साथ नजर आती हैं।यह भी पढ़ें : तिरछी नजरिया मोरी हाय हाय हाय, सिजलिंग डांस करती दिखीं उर्फी जावेद

dishapatani3.jpg

यह लुक दिशा पाटनी (Disha Paatni) के वेकेशन का है जब वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक (Aleksandar Alex Ilic) के साथ मालदीव गई थीं। उस दौरान दिशा ने बाथरूम में हॉट फोटोशूट करके सबको चौंका दिया था। ब्लैक बिकिनी में अपनी टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिशा पटानी के फैंस को उनका यह बेहद ही बोल्ड और सेक्सी अंदाज पसंद आया था। आपको बता दें कि दिशा के बॉयफ्रेंड एलेक्स एक मॉडल और एक्टर हैं, जो सरबिया के रहने वाले हैं। फिलहाल वह मुंबई में दिशा के साथ लिव इन में हैं। उन्होंने वेब सीरीज 'चमेलियन' से डेब्यू किया था।यह भी पढ़ें : ढूंढिए कहां है उर्फी जावेद की ताले वाली इस ड्रेस की चाबी

dishapatani4.jpg

दिशा पटानी (Disha Patani) अक्सर बिकिनी में फोटोशूट कराती रहती हैं। दिशा अपने आपको फिट रखने के लिए घंटों तक जिम में पसीना बहाती हैं। वर्कआउट की बात करें तो दिशा किक बॉक्सिंग और स्वीमिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं। दिशा फिटनेस फ्रीक है और वह एक दिन में दो बार जिम जाना पसंद करती है।यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का जलवा

dishapatani6.jpg

दिशा को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान फिल्म एमएस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी से मिली, इसके बाद disha patani फिल्म बाघी 2 में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आयीं। फिल्म कुंगफू में जैकी चैन के साथ भी काम कर चुकी हैं दिशा। दिशा फिल्म 'भारत' में सलमान के साथ भी नजर आईं थीं।यह भी पढ़ें : KGF Actor Yash के साथ फोटो शेयर कर हार्दिक पांड्या ने दिया केजीएफ-3 का हिंट

dishapatani5.jpg

आपको बता दें कि दिशा बचपन से वायु सेना पायलट बनना चाहती थी। दिशा की कई अपकमिंग फिल्में पाइपलाइन में हैं। दिशा पटानी जल्द ही 2023 में फिल्म योद्धा और प्रोजेक्ट-के में नजर आएंगी।यह भी पढ़ें : दो पत्नियों से मशहूर हुए यूट्यूबर अरमान मलिक ने करी तीसरी शादी?