29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कियारा ने महराष्ट्रियन लुक में लगाया हॉटनेस का तड़का, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- ‘Uff’

विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) का गाना बिजली (Bijli Song Out) आउट हो गया है। इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। गाने में कियारा आडवाणी पर से लोगों की निगाहें हट नहीं रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 25, 2022

dfg.jpg

कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर इन दिनों अपना अपकमिंग फिल्म गोविंदा नाम तेरा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

ree_1.jpg

फिल्म का पहला गाना बिजली जारी कर दिया गया है। गाने में कियारा आडवाणी बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं।

th_1.jpg

गोविंदा नाम मेरा का यह गाना आइटम नंबर है, जिसमें कियारा आडवाणी बिजली बनी हुई नजर आ रही हैं।

fizx2wfvuaafnjp.jpg

उनके हॉट मूव्स ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

fjio_1.jpg

इस गाने में कियारा आडवाणी का हद से ज्यादा बोल्ड (Kiara Advani Bold) अंदाज देखने को मिल रहा है।

rfr.jpg

कियारा डीप-नेक ब्लाउज में कफी सेक्सी लग रही हैं। ब्लाउज और महराष्ट्रियन सलवार में कियारा ने सेक्सी डांस मूव्स किये हैं।