
Sharvari Wagh Photoshoot : ब्लैक कलर की थाई स्लिट ड्रेस में बेहद हॉट एंड सेक्सी लुक में दिखीं शरवरी वाघ। कटआउट ब्लैक ड्रेस में शरवरी का लुक देखकर कोई भी उनका पलभर में दीवाना हो जाएगा।

Sharvari Wagh Look : वन साइड ऑफ शोल्ड ब्लैक गाउन स्टाइलिश ड्रेस में शरवरी का यह लुक उनके बॉयफ्रेंड सनी कौशल को भी क्रेजी कर देगा। विक्की कौशल के भाई और कैटरीना कैफ के सगे देवर सनी कौशल एक्ट्रेस शरवरी वाघ को बेहद पसंद करते हैं। इन दोनों को अक्सर एक साथ सपाट किया जा चुका है।

sharvari wagh movies and tv shows : फिल्म बंटी और बबली 2 में सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस शरवरी वाघ अपने इस लेटेस्ट लुक की वजह से फिर से एक बार सुर्खियों में छा गई हैं। शरवरी को उनकी पहली फिल्म बंटी और बबली 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का आइफा अवार्ड भी मिल चुका है। कई टीवी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं शरवरी वाघ।

फिल्म बंटी और बबली 2 का निर्देशन यश राज फिल्म्स से वरुण वी. शर्मा ने किया है। हालांकि फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए, लेकिन साइड रोल में भी शरवरी ने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ही ली।

शरवरी वाघ और सनी कौशल एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से ये दोनों कपल्स की तरह सुर्खियों का हिस्सा रहे। कभी कैटरीना कैफ की बर्थ डे सेलिब्रेशन पार्टी में दोनों एक साथ रोमांटिक मूड में दिखें तो कभी सनी अपने भाई विक्की कौशल की पार्टी में शरवरी के साथ खूब एंजॉय करते दिखे। हालांकि सनी कौशल और शरवरी ने अपने इस रिश्ते पर कोई मुहर नहीं लगाई है।यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बिकिनी की कीमत सुनकर भूल जाएंगे 'भगवा' विवाद

sharvari wagh age 26 साल की शर्वरी वाघ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। sharvari ने फिल्म प्यार का पंचनामा 2, बाजिराओ मस्तानी और सोनू के टीटू की स्वीटी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है।यह भी पढ़ें : इतने विवादों के बाद भी नंबर वन सॉन्ग है 'बेशर्म रंग'

शरवरी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वैसे देखा जाए तो शरवरी फिल्मों से ज्यादा अपने लव रिलेशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। sharwari wagh का यह लुक बेहद कातिलाना है। विंक्ड आई लाइनर के साथ मिनिमल मेकअप में शरवरी का यह लुक बेहद सिजलिंग है।यह भा पढ़ें : रानी चटर्जी ने कर ली है गुपचुप शादी, वायरल हुआ वीडियो

ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ वन हैंड में फूल साइज ग्लव्स पहने शरवरी बेहद ही स्टाइलिश दिख रही हैं। वेवी हेयर स्टाइल से उनका लुक और भी निखरकर सामने आया है।

अलग-अलग स्टाइल से पोज देती शरवरी वाघ को इस लुक में देखकर कोई भी घायल हो जाएगा। सूत्रों की माने को शरवरी और सनी भी कैटरीना और विक्की तरह जल्द ही शादी करने वाले हैं।यह भी पढ़ें : Avatar 2 ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ देखने के दौरान हुई शख्स की मौत, जानें वजह