7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में बड़ी बड़ी हस्तियों के बीच उर्फी ने चुराई लाइमलाइट, जया के बदले तेवर देख हर कोई चौंका

अबू जानी संदीप खोसला फैशन की दुनिया का बड़ा नाम हैं। हाल ही में फैशन डिजाइनर ने मुंबई में अपने लेटेस्ट फैशन फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' का एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट रखा ता। इस दौरान कई बड़ी हस्तियों का जमावड़ा दिखाई दिया।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 03, 2023

pg_1_9.jpg

इस इवेंट में जया बच्चन, सुजैन खान और बाबिल खान सहित कई बड़े बॉलीवुड सितारों ने मौजूदगी दर्ज कराई। सभी एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर पहुंचे थे।

pg_1_5.jpg

अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में जया बच्चन ने खूब सुर्खियां बटोरीं। वैसे तो जया बच्चन को पैपराजी पसंद नहीं लेकिन कल मीडिया के साथ उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अलग-अलग पोज में फोटो क्लिक करवाईं।

pg_1_6.jpg

वही जया की बेटी श्वेता बच्चन सिल्वर कलर की ड्रेस पहने नजर आईं। इसमें वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने हाईलाइटेड मेकअप कर रखा था।

pg_1_3.jpg

हमेशा की तरह अर्सलान गोनी और सुजैन खान पार्टी में साथ नजर आए। दोनों ने एक से एक पोज देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।

pg_1_1.jpg

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपने लुक्स को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। इस पार्टी में बी वो कहर ढाती नजर आईं। हुमा कुरैशी की अबू और संदीप की फैशन फिल्म 'मेरा नूर ही मशहूर' में लीड रोल में हैं। उनके ऑपोजिट आशिम गुलाटी हैं।

pg_1_2.jpg

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रें लंबे वक्त बाद नजर आईं। वह अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में पति गोल्डी बहल के साथ पहुंची थीं। हमेशा की तरह अदाकारा काफी खूबसूरत लग रही थीं।

pg_1_7.jpg

राधिका मर्चेंट, अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में पिंक साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। बताया जा हा है कि इस साड़ी के साथ उन्होंने 48 लाख का बैग कैरी किया था।

pg_1_8.jpg

इस पार्टी में बाबिल के लुक ने भी ध्यान खींचा। बाबिल खान ने अबू जानी और संदीप खोसला के इवेंट में अतरंगी ड्रेस पहनकर एंट्री की। जहां ऊपर उन्होंने ब्लैक ब्लेजर पहना था तो वहीं उसके साथ बाबिल ने ऐसी ड्रेस कैरी की थी, जो देखने में स्कर्ट की तरह लग रही थी।

pg_1_11.jpg

उर्फी जावेद ने अपने ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाने की कोशिश की। रेड साड़ी को उन्होंने वेस्टर्न टच दिया। साड़ी के साथ उन्होंने ट्रासपेरेंट ब्लाउज पहना। वहीं सिर पर लगा उर्फी जावेद का क्राउन भी खूब सुर्खियों में रहा।

pg_1_4.jpg

नेहा धूपिया पिंक कलर के वन शोल्डर गाउन में नजर आईं। नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी जब ऐसे अंदाज में अबू जानी-संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचे तो हर कोई चौंक गया।