
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दंबग यानि सलमान खान किसी न किसी कॉन्ट्रेवर्सी में अक्सर आ जाते हैं। चाहे वह काला हिरण वाला मामला हो या फुटपाथ पर गाड़ी चलाने का या फिर सुल्तान फिल्म पर अपनी मेहनत की एक रेप विक्टिम से तुलना। अक्सर ऐसी ही कॉन्ट्रेवर्सी की वजह से सलमान हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अब सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं जिनकी कोई भी बात सुर्खियां बन जाती हैं। सलमान खान के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जो उन पर जान छिड़कते हैं। जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। लेकिन आपको पता है सलमान खान शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लोगों के साथ कैसे पेश आते हैं.... - प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग के दौरान मेकअप रूम में अपने भाईयों के साथ

- एक अवॉर्ड समारोह में अपने को-एक्टर्स के साथ मस्ती करते हुए सलमान

- जब कैटरीना और सलमान रिलेशन में थे

- शर्टलेस सलमान खान को देखने के लिए अक्सर उनके फैंस रहते हैं दीवाने

- शाहरुख खान की फिल्म ओम शांती ओम के सेट पर

- जब प्यार किसी से होता है के सेट पर सलमान से प्यार जतातीं फ़राह.

- बजरंगी भाईजान के दौरान बच्चों के साथ खेलते हुए सलमान

- शूटिंग रोक कर अपनी एक फैन को ऑटोग्राफ़ देते भाईजान

- हम दिल चुके सनम के सेट पर सलमान खान