7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की नई फेवरेट कार है JEEP COMPASS, अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान तक करते हैं सवारी

jeep compass बन रही है लोगों की फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्स धड़ल्ले से खरीद रहे हैं ये गाड़ी

2 min read
Google source verification
jeep compass

जीप कंपास है लोगों की फेवरेट

जैकलीन फर्नांडीज

जैकलीन फर्नांडीज - जैकलीन फर्नांडीज ( jacquline fernandiz ) बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है, पिछले साल ही जैकलीन ने रेड कलर की जीप कंपास खरीदी है। उनके पास कपास का कौन सा वैरियंट उपलब्ध है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कंपास 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन में आती है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है।

सारा अली खान

सारा अली खान- नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान भी jeep compass की सवारी करती हैं। उन्हें अक्सर जीप में घूमते देखा जाता है। सारा की जीप नीले रंग की है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार- अक्षय कुमार के गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां है लेकिन हाल ही में अक्षय ने जीप कंपास को खरीदा है । माना जा रहा है कि अक्षय ने ये suv अपने परिवार के लिए खरीदी है।