
टीवी पर ऐड आता है "मैन विल बी मैन"। जिसका मतलब ये होता है कि चाहे कुछ भी हो जाए उनकी फितरत नहीं बदलती। जहां देखी कोई अच्छी लड़की बस उसे घूरना शुरू। ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में जब विराट कोहली ने आईपीएल की एंकर की फटी हुई जींस को देखा।

उसके बाद ये फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुई। फोटो उस टाइम क्लिक हुआ जब विराट एंकर की जींस की तरफ झांक रहे थे। तेजी से वायरल हुई इस फोटो में ये कहा गया कि विराट आईपीएल की एंकर अर्चना की जींस में झांक रहे हैं।

फोटो वायरल होने के बाद एंकर अर्चना ने लोगों की ट्रॉलिंग पर काफी गुस्सा हुई थी। अर्चना ने कहा था कि ये वायरल फोटो देखकर उनका पहला रिएक्शन था, 'हे भगवान लोग ये क्या कर रहे हैं।'

अर्चना ने गुस्सा करते हुए कहा था कि ये फोटो गलत तरह से प्रिटेंड की गई है। उन्होंने कहा कि विराट ने कहा था कि डूड पिछले साल तुम कहां थीं, वेलकम बैक।

लेकिन फोटो की सच्चाई ये नहीं है, जो दिख रही है। बल्कि विराट एंकर अर्चना के पैरों पर रखे उस शीट की ओर देख रहे थे जिसपर सवाल और उससे रिलेटिड आंसर लिखे थे।