11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

422 मजूदरों को लेकर पहुंची विशेष श्रमिक ट्रेन

मजदूर अपने गंतव्य की ओर बसों से हुए रवाना

2 min read
Google source verification

दमोह

image

rakesh Palandi

May 21, 2020

Special labor train arrived with 422 deaths

विशेष ट्रेन दमोह स्टेशन पहुंचते ही रेल पुलिस बल के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित कराते हुए दिखे। यहां पर क्रम से यात्रियों को निकासी द्वारों की ओर भेजा जा रहा था। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रत्येक मजदूर का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा था।

Special labor train arrived with 422 deaths

यहां पर कर्मचारियों को तैनात किया गया थाए जो बाहर निकल रहे मजदूरों को उनसे पूछकर कहां और किस जिले पर जाना हैए तदानुसार उन्हें संबंधित जिलों की बसों के समीप भेजा जा रहा था। इस ट्रेन से सतना, सीधी, शहडोल, रीवा, कटनी, पन्ना व दमोह जिले के मजदूरों को रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Special labor train arrived with 422 deaths

बसों से पहुंचे 300 से अधिक मजदूर पहुंचे दमोह. अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन में फंसे मजदूरों का आने का सिलसिला लगातार जारी हैं। बुधवार को लगभग 300 मजदूर छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, झाबुआ क्षेत्रों से दमोह पहुंचे।

Special labor train arrived with 422 deaths

यहां पहुंचते ही उन्हें भोजन-पानी दिया गया। इसके उपरांत स्वास्थ्य परीक्षण कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया। तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया

Special labor train arrived with 422 deaths

तेंदूखेड़ा, तारादेही, मडिय़ादो, बटियागढ़, हटा, जबेरा, रनेह सहित अन्य क्षेत्रों से दमोह से बसें इन मजदूरों को लेकर रवाना हुईं। यह जानकारी दोपहर 3 बजे तक की है। अभी भी मजदूरों का आने का क्रम जारी था।