
चूरू के धर्म स्तुप रोड पर मंगलवार दोपहर को आई बरसात में गुजरते वाहन। उधर सीकर जिले के उदयपुरवाटी में 16 मिमी. और खेतड़ी में 13 मिमी. बारिश हुई।

उदयपुर शहर में भी सुबह हल्की बरसात रही। जिससे वहां मौसम सुहावना हो गया। फोटो : प्रमोद सोनी

कोटा में दिन भर बादलो कि लुका छिपी के बाद करीब आधे घंटे हुई झमाझम बारिश से लोगो ने गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। फोटो : नीरज

डूंगरपुर के सागवाड़ा में नया बस स्टैंड के समीप सड़क पर भरे पानी में फसे दुपहिया वाहनों को निकलते हुए।

बांदीकुई शहर में मंगलवार सवेरे बसवा रोड पर बारिश होने के बाद पानी निकास अवरुद्ध होने पर पानी भराव से होकर गुजरते लोग। फोटो : राजेन्द्र जैन

श्रीगंगानगर शहर में मंगलवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम को मौसम पलट गया। शाम पांच बजे आंधी के बाद कुछ देर बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम खशगवार हो गया। फोटो : रामकिशन सिंगाठिया