7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ईशा अंबानी के दूल्हे आनंद पीरामल के सिर पर सजा सेहरा, देखें बेहद खास तस्वीरें

isha ambani anand piramal : मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल के साथ होगी। आनंद पीरामल की अनदेखी तस्वीरें।

2 min read
Google source verification
isha ambani anand piramal marriage

सीकर. भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ होगी। ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी से पहले देखें आनंद पीरामल की कुछ अनदेखी तस्वीरें।

isha ambani anand piramal marriage

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की खबरें इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों की शादी संभवतया दिसम्बर 2018 में होनी है।

anand piramal  in Bagar jhunjhunu rajasthan

पीरामल ग्रुप मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बगड़ का रहने वाला है। यहां के पीरामल सेठ 98 साल पहले मुम्बई गए थे। फिर करीब 67 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा कर दिया।

anand piramal in Bagar

पीरामल परिवार का अभी भी अपनी माटी से गहरा जुड़ाव है। आनंद पीरामल भी अक्सर बगड़ आते रहते हैं।

anand piramal in Bagar

तीन साल पहले परिवार के साथ आनंद पीरामल स्कूल ऑफ लीडरशीप के कार्यक्रम में शिकरत करने बगड़ आए थे। तब उनका जोरदार स्वागत हुआ।

anand piramal in Bagar

आनंद पीरामल ने भी बगड़ के लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया था। आनंद पीरामल बगड़ में अपने परिवार की ओर से संचालित स्कूल में भी गए।

anand piramal in Bagar

बगड़ में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और यहां के लोगों से आत्मीयता से मिले। आनंद पीरामल की माता का नाम डॉ. स्वाति पीरामल हैं। इन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।

anand piramal house in Bagar jhunjhunu Rajasthan

ये है आनंद पीरामल के परिवार की बगड़ स्थित पुस्तैनी हवेली। इसे पीरामल कोठी कहा जाता है।