21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: 8,70,897 किलो वज़नी ब्रिज के नीचे दबकर हुई किशोरी की मौत, रहस्यमयी तरीके से बच गई दोस्त

Alexa Duran 18 साल की एक छात्रा थी। पूरा हादसा फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास ही हुआ था।

2 min read
Google source verification
florida

नई दिल्ली। बीते गुरुवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि फ्लोरिडा के मियामी में गुरुवार को एक फुटओवर ब्रिज गिर गया था। जब ब्रिज गिरा उस वक्त सड़कों पर गाड़ियों का आना-जाना भी चल रहा था।

florida

लिहाज़ा इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में Alexa Duran मरने वाली पहली मुसाफिर थी। जो अपनी एसयूवी कार से कहीं जा रही थी। Alexa Duran 18 साल की एक छात्रा थी। पूरा हादसा फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पास ही हुआ था।

florida

बताया जा रहा है कि Alexa अपनी दोस्ती रिची को डॉक्टर से मिलने के बाद वापस लेकर लौट रही थी। हालांकि रिची की किस्मत अच्छी थी, वह इस दर्दनाक हादसे में रहस्यमयी तरीके से बच गई। बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी गिरे इस भारी-भरकम ब्रिज का वज़न करीब 8,70,897 किलो था।