16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shooter Usman Encounter: क्या उस्मान को जमीन में गिराकर सिर में मारी गोली? ये रहें 7 सबूत

Shooter Usman Encounter: पुलिस ने उस्मान को प्रयागराज के कौंधियार      

2 min read
Google source verification
Shooter Usman Encounter Place Prayagraj

पहली तस्वीर मुठभेड़ स्‍थल की है। इसमें एक एक सफेद घेरा दिख रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है क‌ि गोली लगने पर उस्मान यही गिरा होगा।  

Shooter Usman Encounter Place Prayagraj

ये एनकाउंटर स्‍थल की दूसरी तस्वीर है। उस्मान का एनकाउंटर सोमवार सुबह 4 बजे हुआ। इस दौरान 8 से 9 गोलियां चलीं, जो सफेद घेरा दिख रहा इसमें खून के धब्बे दिख रहे हैं।

Shooter Usman Encounter Place Prayagraj

ये एनकाउंटर स्‍थल की तीसरी तस्वीर है। मुठभेड़ दौरान हुई फायर‌िंग के बाद एक गोली इसी सफेद घेरे वाली जगह पर मिली है।

ये एनकाउंटर स्‍थल की चौथी तस्वीर है। इसमें गोली के निशान दिख रहे हैं। पहले खबर आई थी कि एनकाउंटर में वह घायल हो गया है। लेकिन अब उसके मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है।

यह मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से की गई 5 वीं मार्किंग है। प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के विशाल सिंह ने बताया क‌ि उस्मान को जब लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

यह मुठभेड़ स्‍थल की 6वीं तस्वीर है। एनकाउंटर में गोली लगने के बाद उस्मान इसी स्‍थान पर गिर गया था,जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।

Shooter Usman Encounter Place Prayagraj

यह मुठभेड़ स्‍थल की 7वीं तस्वीर है। एनकाउंटर में उस्मान के ढेर होने के बाद पुलिस ने उस स्‍थान को क्राइम सीन वार्निंग लाइन से घेर दिया है।