ग्वालियर सिंधिया बॉयज स्कूल किले पर 1969-1970 के पूर्व छात्र 2 दिन के प्रोग्राम में शामिल होने पहुंचे शनिवार को विद्यालय परिसर के गेट पर रेड रोज देकर ओल्ड एलुमनाई का स्कूल स्टाफ ने स्वागत किया साथ ही उनको विद्यालय परिसर में घुमाया इस अवसर पर सभागार हॉल में पूर्व छात्रों ने अपने इस स्वागत को मंच से साभार अभिनंदन किया उन्होंने कहा कि हमको इस विद्यालय में कॉल गर्ल जो मुकाम हासिल हुआ है जो शोहरत और ने पाई है वह बयां नहीं कर सकते उस समय हमारे बॉयज बड़े नटखटी और शरारती हुआ करते थे हमको याद है वह समय र