
नई दिल्ली। आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने हैदराबाद के मदीना चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM Chief Asduddin Owaisi ) ने इस मौके पर हैदराबाद सहित देश भर के लोगों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी अधिकांश जनसभा मदीना चौक के आसपास ही करते हैं।
पीएम मोदी पर बोला हमला
हैदराबाद के मदीना चौक पर झंडारोहण के बाद असदुद्दीन ओवैसी जम्मू-कश्मीर के मसले पर पीएम मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने को असंवैधानिक बताया।
उन्होंने मोदी सरकार से कश्मीर से जल्द से जल्द धारा 144 हटाने की मांग की है। ओवैसी ने कहा कि वहां पर फोन की सुविधा भी जलद शुरू होनी चाहिए।
पूर्वोत्तर भारत का उठाया मुद्दा
इससे पहले बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि देश में आज भी गोडसे की औलादें जिंदा हैं जो उन्हें गोली भी मार सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने उत्तर पूर्व राज्यों के कुछ कानूनों का और जमीन खरीदने के मसले पर भी अपनी बात कही थी।
देशभर में जारी है स्वतंत्रता दिवस मनाने का सिलसिला
बता दें कि गुरुवार सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में नेताओं और आम लोगों ने तिरंगा फहराया। यह सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया।
उनके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दलों के प्रमुखों ने अपने-अपने पार्टी मुख्यालयों में तिरंगा फहराया।
Updated on:
15 Aug 2019 07:48 pm
Published on:
15 Aug 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
