
सोजो को स्वामी ने दिया ऑफर, आपको दिला देता हूं पाकिस्तान का टिकट
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज के बयान को दोहराते हुए जवाब दिया कि भाजपा सोज को पूर्व पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के समर्थन के लिए पाकिस्तान की एक तरफा टिकट देगी।
'इस तरह के लोगों की मदद करना बहुत खतरनाक'
स्वामी ने आगे कहा, 'जब उनकी बेटी का अपहरण हुआ था था तब उन्हें केंद्र ने मदद की थी और अब वह इस तरह से उसका बदला चुका रहे हैं? उन्होंने सोज पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह के लोगों की मदद करना बहुत खतरनाक है।
कश्मीर मुद्दे पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि कश्मीर के ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि कश्मीरी पाकिस्तान से विलय नहीं चाहते पर उन्हें आजादी चाहिए। उन्होंने बयान दिया, 'मुशर्रफ ने कहा कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ विलय नहीं करना चाहते हैं, उनकी पहली पसंद स्वतंत्रता है। बयान तब सत्य था और अब भी सच है। मैं वही कहता हूं लेकिन मुझे पता है कि यह संभव नहीं है'।
सरकार को हुर्रियत और अलगाववादियों से बात करने की हिदायत
हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया था कि यह उनका निजी बयान है और इससे पार्टी को कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही सोज ने यह भी मांग रखी थी कि भारत सरकार को हुर्रियत और अलगाववादियों से बात करनी चाहिए।
Published on:
22 Jun 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
