
पश्चिम बंगाल में भाजपा को झटका, चंदन मित्रा तृणमूल में शामिल
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए चंदन मित्रा ने शनिवार को कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीट में से 22 सीटों पर जीतने का दावा करना 'हास्यास्पद' है। गौरतलब है कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।
'ममता बनर्जी की लोकप्रियता कम नहीं'
भाजपा के पूर्व सांसद और जुलाई में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए मित्रा ने कहा, 'मैं जानता हूं कि भाजपा अध्यक्ष यह दावा कर रहे हैं कि वे 42 में से 22 सीटें जीतने जा रहे हैं। तृणमूल के पास अभी 34 सीटें हैं। मैं इस बात की कोई संभावना नहीं देखता हूं कि भाजपा द्वारा बताए गए नंबर तक उनकी सीटों की संख्या बढ़ेगी। मैं ममता बनर्जी की लोकप्रियता और पार्टी की सीटों की संख्या में कमी आने की कोई भी गंभीर संभावना नहीं देख रहा हूं।'
'भाजपा में घुटन महसूस कर रहा था'
भाजपा छोड़ने के निर्णय के बारे में पूछे जाने पर मित्रा ने कहा कि वह पार्टी में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में नेतृत्व में हुए बदलाव के फलस्वरूप बदली हुई संस्कृति में खुद को ढाल नहीं पा रहे थे और घुटन महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'लंबे समय से मैं भाजपा में एक प्रकार की घुटन महसूस कर रहा था। आज की भाजपा वह भाजपा नहीं है जब मैं अटलजी और आडवाणी जी के मार्गदर्शन में पार्टी में शामिल हुआ था।'
Published on:
06 Oct 2018 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
